गुमला पुलिस को बड़ी सफलता, PLFI के पूर्व कमांडर समेत दो उग्रवादी गिरफ्तार
।। दुर्जय पासवान ।। गुमला : गुमला सदर थाना की पुलिस ने पीएलएफआई के पूर्व कमांडर समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया. जिनमें पीएलएफआई के पूर्व कमांडर संजय गोप उर्फ संजय टाईगर व संजीव गोप उर्फ काड़ा है. बुधवार को दोनों आरोपियों से पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया. इन दोनों पर कोयंजारा डाइर […]
।। दुर्जय पासवान ।।
प्रेसवार्ता में थाना प्रभारी शंकर ठाकुर ने बताया कि मंगलवार की शाम को कोयंजारा में इन आरोपियों ने गोलीबारी की थी. इस घटना के 24 घंटे के अंदर पुलिस ने आरोपियों को पकड़ लिया. जबकि अन्य तीन आरोपी फरार हैं.
थानेदार ने कहा कि कोयंजारा गांव में डाइर मेला के दौरान कुछ असमाजिक तत्वों के लोग स्टेज में चढ़कर नाचने लगे. जिसे मेला समिति में तैनात किये गये वोलेंटियर कार्तिक महतो के द्वारा विरोध करने पर संजय टाइगर ने अपने कमर में से देशी कट्टा निकाल कर कार्तिक महतो पर गोली चला दिया.
जिससे कार्तिक के सिर को छू कर गोली निकल गयी. इस घटना की सूचना मिलने पर गुमला पुलिस गांव पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया. रात्रि 12.30 बजे गुप्त सूचना मिली कि कुछ अपराधी हथियार के साथ केसीपारा स्कूल के पास जमा हुए हैं और किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में हैं.
फौरन टीम का गठन कर थानेदार शंकर ठाकुर, पुअनि दिलीप कुमार सिंह, पुअनि चंदा उरांव, प्रशिक्षु पुअनि कौशलेंद्र कुमार, सअनि इसहाक अंसारी, हवलदार नामजन समद, कृपा सिंधु कुदादा, अमाद हुसैन, वासुदेव चौधरी, सुनील कुमार, कलिंद्र नायक, संजीत राम के साथ उक्त स्थान पहुंच कर दो अपराधियों को दो लोडेड देशी पिस्तौल व 315 बोर की गोली के साथ गिरफ्तार किया गया.
पूछताछ के क्रम में दोनों अपराधियों ने अपना नाम संजय टाईगर व दूसरे अपराधी ने अपना नाम संजीव गोप उर्फ काड़ा बताया. आगे अपराधियों ने पूछताछ के क्रम में पुलिस को बताया कि कोयंजारा में डाइर मेला में कार्तिक महली को हमलोगों के अलावा दिलीप महतो, करण गोप व श्रवण गोप ने मिल कर गोली मारा था. इस मामले के आरोपी संजय टाईगर पर पहले से 14 आपराधिक मामला विभिन्न थानों में दर्ज है. आरोपी संजय टाईगर पूर्व में पीएलएफआइ का पूर्व कमांडर था.