मामला : अपराधियों ने किसान जगेश्वर साहू से एक लाख रुपये रंगदारी मांगी थी रंगदारी की राशि नहीं देने पर अपराधियों ने टेंपो जलायाजगेश्वर ने गांव के ही पाकु गोप व दो अन्य पर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी प्रतिनिधि, गुमलासदर थाना क्षेत्र के चरकाटांगर गांव में शनिवार की रात तीन अपराधियों ने जम कर उत्पात मचाया. अपराधियों ने कृषक जगेश्वर साहू की टाटा मैजिक टेंपो जला दी. घर में भी आग लगा दी. ग्रामीणों की सक्रियता से घर में लगी आग को बुझा लिया गया. ग्रामीणों के एकजुट होने के बाद अपराधी वहां से निकल भागे. जानकारी के अनुसार अपराधियों ने जगेश्वर से रंगदारी की मांग की थी. रंगदारी नहीं देने पर अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. जगेश्वर ने बताया कि अपराधियों ने उससे एक लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी. अब अपराधियों ने तीन दिन की मोहलत देकर 50 हजार रुपये देने की मांग की है. राशि नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी है. इस संबंध में जगेश्वर ने चरकाटांगर गांव के ही पाकु गोप को अभियुक्त बनाते हुए गुमला थाना में मामला दर्ज कराया है. पाकु गोप के अलावा दो अन्य अज्ञात अपराधियों को भी अभियुक्त बनाया गया है. पुलिस मामला दर्ज कर अपराधियों की धर-पकड़ के लिए अभियान शुरू कर दिया है.रंगदारी नहीं देने पर मुखलाल की कर चुके हैं पिटाईकुछ दिनों पहले गांव के मुखलाल साहू को अपराधियों ने बड़ी बेरहमी से पीटा था. उससे अपराधियों ने एक लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी. जब रंगदारी नहीं दी तो उसकी पिटाई कर दिया. उसने थाने में लिखित शिकायत की है, लेकिन अपराधी पकड़े नहीं गये हैं.ग्रामीणों ने पुलिस से सुरक्षा की मांग कीचरकाटांगर गांव फिर अपराधियों का अड्डा बनते जा रहा है. कुछ माह पहले इस इलाके में पुलिस की लगातार दबिश के कारण अपराधियों को भागना पड़ा था. कुछ को पुलिस जेल के सलाखों के पीछे भेज चुकी है. ग्रामीण भी अपराधियों के खिलाफ खड़े हुए थे. कुछ दिनों से पुन: अपराधी सक्रिय हो गये हैं. इसलिए गांव के लोगों ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगायी है.
BREAKING NEWS
ओकेे ::4::: अपराधियों ने टेंपो फूंका, घर जलाने का प्रयास
मामला : अपराधियों ने किसान जगेश्वर साहू से एक लाख रुपये रंगदारी मांगी थी रंगदारी की राशि नहीं देने पर अपराधियों ने टेंपो जलायाजगेश्वर ने गांव के ही पाकु गोप व दो अन्य पर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी प्रतिनिधि, गुमलासदर थाना क्षेत्र के चरकाटांगर गांव में शनिवार की रात तीन अपराधियों ने जम कर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement