पारा शिक्षक विस का आज करेंगे घेराव
बसिया. बीआरसी भवन में बसिया में झारखंड प्रदेश पारा एकता संघ गुमला की बैठक रविवार को उमेश साहू की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सभी पारा शिक्षकों ने चार अगस्त को रांची विधानसभा घेराव करने के लिए सोमवार को प्रात: नौ बजे रांची रवाना होने का निर्णय लिया. मौके पर उपेंद्र कुमार, सुधीर यादव, अलबेंता […]
बसिया. बीआरसी भवन में बसिया में झारखंड प्रदेश पारा एकता संघ गुमला की बैठक रविवार को उमेश साहू की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सभी पारा शिक्षकों ने चार अगस्त को रांची विधानसभा घेराव करने के लिए सोमवार को प्रात: नौ बजे रांची रवाना होने का निर्णय लिया. मौके पर उपेंद्र कुमार, सुधीर यादव, अलबेंता बाखला, मनोहर लोहरा, अरविंद साहू, पास्कल टोपनो, झगटु उरांव सहित कई लोग उपस्थित थे.