22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छठव्रतियों ने भगवान सूर्य को दिया अर्घ्य

गुमला : गुमला जिले के ग्रामीण इलाकों में भी छठ पूजा भक्तिभाव व श्रद्धा के साथ मनायी गयी. नदी के किनारे व तालाबों में छठव्रतियों की भीड़ उमड़ी. डूबते व उगते सूर्य को भक्तों ने श्रद्धा के साथ अर्घ्य दिया और सुख-शांति की कामना की. बिशुनपुर : प्रखंड में उगते सूर्य को अर्घ्य देने के […]

गुमला : गुमला जिले के ग्रामीण इलाकों में भी छठ पूजा भक्तिभाव व श्रद्धा के साथ मनायी गयी. नदी के किनारे व तालाबों में छठव्रतियों की भीड़ उमड़ी. डूबते व उगते सूर्य को भक्तों ने श्रद्धा के साथ अर्घ्य दिया और सुख-शांति की कामना की.

बिशुनपुर : प्रखंड में उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ छठ महापर्व संपन्न हुआ. प्रखंड मुख्यालय स्थित शिवालय तालाब घाट, बनारी स्थित कोयल नदी, बड़का दोहर, बलातू, हेसराग छठ घाटों समेत विभिन्न पूजा घाटों पर छठ व्रतियों ने भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया.
छठ पूजा समिति बिशुनपुर एवं बनारी के भिखारी भगत, जगत ठाकुर, अनीस सिंह, आशीष साहू, मनीष, विद्यानंद ठाकुर ने फल का वितरण किया. मौके पर पद्मश्री अशोक भगत, महेंद्र भगत, पंकज सिंह, डॉक्टर आचार्य ओम सिंह, आलोक उरांव, देवी सिंह, केदार साहू, रामप्रसाद साहू, जगत ठाकुर, पंडित जयशंकर पांडे समेत सैकड़ों छठव्रती व श्रद्धालु मौजूद थे.
कामडारा : प्रखंड में डूबते व उगते सूर्य को अर्घ्य दिया गया. सैरात तालाब, पोकला नदी समेत आसपास के क्षेत्रों के छठ घाटों पर छठ व्रतियों की भीड़ देखी गयी. सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति कामडारा की ओर से छठ घाट पर बिजली व लाइट की व्यवस्था की गयी. दिगबंर साहू ने नि:शुल्क चाय का वितरण किया. मौके पर जिप सदस्य सुनिता तोपनो, यमुना प्रसाद, नीरज प्रसाद, अनुप तिवारी, बबलु रजक, अवध बिहारी गुप्ता, अरुण ठाकुर, संतोष साहू, असलम खान, रंजन साहू समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे.
भरनो : भरनो प्रखंड में छठ महापर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. बाजार टांड़ स्थित छठ तालाब में भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया गया. युवाओं ने आतिशबाजी की.
पूजा समिति भरनो द्वारा छठ घाट पर भगवान सूर्य का मंदिर बनाया गया था. स्थायी मंदिर निर्माण के लिए योगेंद्र प्रसाद केसरी ने 21 हजार रुपये का सहयोग करने की घोषणा की. मौके पर बीडीओ विशाल कुमार, थानेदार सिद्धेश्वर सिंह, हरिशंकर शाही, रामधन साव, शिवनारायण गुप्ता, अशोक केसरी, सतीश केसरी, बिट्टू गुप्ता, बजरंग गुप्ता, सुदामा केसरी, विनोद केसरी, श्रीकांत केसरी, रतन केसरी, रतिया उरांव, बिरसा उरांव सहित श्रद्धालु मौजूद थे.
पालकोट : प्रखंड के पोजेंगा, बघिमा, तापकारा, टेंगरिया समेत अन्य स्थानों पर छठ महापर्व मनाया गया. जनप्रतिनिधियों ने स्टॉल लगा कर श्रद्धालुओं के बीच महाप्रसाद का वितरण किया. मौके पर थाना प्रभारी विमल कुमार, एसआइ घनश्याम गोप, सुमित केसरी, इमानुएल कोनगाड़ी, विनोद शर्मा, शेख हलीम खान, राजाराम सिंह मुंडा, मनु शांति एक्का, बसंत गुप्ता, मनोज केसरी, पिंटू केसरी समेत कई लोग मौजूद थे.
भरनो : भरनो के बाजार रोड शांति नगर में शुक्रवार रात छठ पर्व पर राम भक्ति जागरण का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभांरभ समाजसेवी किशोर साहू, बजरंग गुप्ता, बिट्टू गुप्ता व रतिया उरांव ने संयुक्त रूप से किया. रांची से आये पुरुषोत्तम म्यूजिकल ग्रुप की गायिका जया सिंह, आसी कुमारी एवं नीता सिंह ने छठ मईया की गीतों से भक्तों को खूब झुमाया. मौके पर संतोष साहू, किशन केसरी, मंटू भारती, संजीत साहू, जगदीशचंद्र समेत श्रद्धालु मौजूद थे.
सिसई : प्रखंड में महापर्व छठ संपन्न हुआ. श्रद्धालुओं ने नागफेनी कोयल नदी छठ घाट, कुदरा तालाब, पारस नदी, बरगांव तालाब, छारदा तालाब, मुरगू देवी मंडप तालाब, बरटोलर पिलखी मोड़ तालाब समेत विभिन्न छठ घाटों पर भगवान सूर्य को श्रद्धापूर्वक अर्घ्य अर्पित कर मन्नत मांगी. छठ व्रतियों की सुविधा के लिए छठ पूजा समिति, दुर्गा पूजा समिति, रावन दहन समिति, बजरंग दल की ओर से विशेष व्यवस्था की गयी थी.
अटल सेना की ओर से दूध बांटा गया. मौके पर स्पीकर दिनेश उरांव, पूर्व विधायक कमलेश उरांव, सविंद्र सिंह, बीडीओ प्रवीण कुमार, सीओ सुमंत तिर्की, थाना प्रभारी विष्णुदेव चौधरी, छठ पूजा समिति के संरक्षक राजेश अग्रवाल, अध्यक्ष नागपुरी गायक महावीर साहू, बसंत साहू, सत्यनारायण साहू, रामनिवास साहू, राम किशुन महली, हेमा देवी, लवणमी पाठक, श्रवण साहू, नंदलाल साहू, माड़वारी साहू, विश्वराम केवट, अनिल पंडा, महेश साहू, प्रेम साहू, बलराम साहू, सुशील, कामेश्वर, कर्मचंद, फुदैन देवी, शकुंतला, विनीता, विमला, गीता, गायत्री, सुशीला, किरण, विमला, भानु, मिला देवी मौजूद थे.
डुमरी/चैनपुर : डुमरी व चैनपुर प्रखंड में चार दिवसीय छठ महापर्व सूर्य भगवान को अर्घ्य देने के साथ संपन्न हुआ. डुमरी प्रखंड के बासा व जुरमू नदी में अर्घ्य दिया गया. इस अवसर पर छठ घाटों पर व्रतियों को सूर्य उपासना की कथा सुनायी गयी. वहीं चैनपुर प्रखंड के विभिन्न घाटों पर पूजा हुई.
रायडीह/जारी : रायडीह व जारी प्रखंड में महापर्व छठ मनाया गया. रायडीह के नवागढ़, पतराटोली गंझू तालाब और मांझाटोली स्थिति शंख नदी तट पर छठव्रतियों ने पूजा कर सुख-शांति की कामना की. वहीं जारी प्रखंड के श्रीनगर नदी, तालाब व अन्य घाटों र पूजा की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें