गुमला : घर में घुसकर युवक की हत्या, जमीन विवाद में हत्या की आशंका
दुर्जय पासवान, गुमलाप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत चौधरी ने किया है जिक्रJustice Yashwant Varma Case: कैसे हटाए जा सकते हैं सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के जज?Spies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, आज हो तो देश में मच जाता है […]

दुर्जय पासवान, गुमला
रायडीह थाना क्षेत्र के कापोडीह गांव में रविवार की रात्रि करीब नौ बजे मुक्ति खलखो (26 वर्ष) की अज्ञात अपराधियों ने हत्या कर दी. टांगी से बुरी तरह काटा गया है परिजनों ने जमीन विवाद में हत्या होने की आशंका प्रकट की है. रायडीह पुलिस को हत्या की सूचना सोमवार की सुबह मिली. इसके बाद थाना प्रभारी रविंद्र शर्मा पुलिस बल के साथ गांव पहुंचे और शव को कब्जे में लिया.
मृतक के परिजनों से पुलिस ने पूछताछ कि तो बताया गया कि घटना के वक्त घर पर कोई नहीं थे. मृतक अकेले घर पर था. पुलिस के प्रथम अनुसंधान में हत्या के पीछे जमीन विवाद की आशंका प्रकट की गयी है. पुलिस ने सोमवार को शव को कब्जे में लेने के बाद गुमला सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया. इसके बाद शव को उसके परिजनों को सौंप दिया गया.
जानकारी के अनुसार मुक्ति रविवार की शाम को कहीं से घूमकर आने के बाद अकेले घर में घुसा. गांव के लोगों ने भी मुक्ति को अकेले घूमते व घर में प्रवेश करते देखा था. लेकिन दूसरे दिन सोमवार की सुबह को मुक्ति का शव उसके घर के दरवाजे के पास खूल से लथपथ देखकर इसकी सूचना पुलिस को दी.
ग्रामीणों के अनुसार देर रात को अज्ञात अपराधी पहुंचे होंगे और दरवाजा खुलवाया होगा. दरवाजा खोलने के बाद अपराधियों ने मुक्ति की हत्या कर दी और फरार हो गये. घटना के समय परिजन घर पर नहीं थे. सोमवार की सुबह उन्हें मुक्ति की हत्या की सूचना मिली. इसके बाद परिजन घर पहुंचे.