लीड :7:::: जमीन के लिए चाचा की हत्या
खेत से काम करके घर लौटा था, जैसे ही घर से टहलने निकला उसकी हत्या कर दी.प्रतिनिधि, पालकोटपालकोट थाना के झीकीरीमा डोंगा पहाड़ गांव में रविवार दिन के 12 बजे वासु दास (40) की उसका भतीजा रमेश दास व जगत दास ने टांगी से काटकर हत्या कर दिया. जमीन विवाद में हत्या हुई है. लंबे […]
खेत से काम करके घर लौटा था, जैसे ही घर से टहलने निकला उसकी हत्या कर दी.प्रतिनिधि, पालकोटपालकोट थाना के झीकीरीमा डोंगा पहाड़ गांव में रविवार दिन के 12 बजे वासु दास (40) की उसका भतीजा रमेश दास व जगत दास ने टांगी से काटकर हत्या कर दिया. जमीन विवाद में हत्या हुई है. लंबे समय से पांच एकड़ जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. घटना की सूचना पर थाना प्रभारी रामाकांत तिवारी, एएसआई धर्मपाल सिंह, अनिल नायक पुलिस बल के साथ पहुंचे और शव को बरामद कर थाना ले आये. वहीं पुलिस के गांव पहुंचने के बाद दोनों आरोपी फरार हैं. मृतका की पत्नी बालमति देवी ने थाने में रमेश व जगत के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. उन्होंने बताया कि सुबह में वासु खेत जोतने गया था. खेत से दिन के 12 बजे घर लौटा. कुदाल व अन्य सामान रखने के बाद वासु घर से बाहर निकल कर टहल रहा था. तभी रमेश व जगत टांगी लेकर पहुंचे. वे लोग जमीन से दखल छोड़ने के लिए कह रहे थे. इसी को लेकर विवाद बढ़ गया. पहले मारपीट किया. फिर टांगी से काट दिया. जब तक हमलोग बचाने जाते. मार कर भाग गया था. थाना प्रभारी ने कहा कि जमीन विवाद में हत्या हुई है.छह बच्चों की परवरिश की चिंतामृतक वासु पेशे से कृषक है. जिस जमीन पर विवाद है. उसी में वह खेती करके अपने परिवार का जीविका चलाता था. छह बच्चे हैं. जिनकी पढ़ाई से लेकर घर का चूल्हा तक चलाना पड़ता है. बालमति ने कहा कि उसके पति की मौत के बाद वह अब बच्चों को कैसे परवरिश करेगी.हत्या के लिए ही जगत आसाम से आया थाआरोपी जगत दास आसाम में काम करता है. एक सप्ताह पहले वह गांव आया है. मृतक की पत्नी बालमति का कहना है कि रमेश ने जगत को वासु को मारने के लिए ही बुलाया है. वह पहले से अपराधी प्रवृति का रहा है.