नवाडीह सड़क बनेगी चुनावी मुद्दा

डुमरी(गुमला) : गुमला विधानसभा क्षेत्र के डुमरी प्रखंड छत्तीसगढ़ राज्य से सटा हुआ है. इसकी भौगोलिक बनावट बरबस लोगों को अपनी और आकर्षित करती है. टांगीनाथ धाम के कारण यह क्षेत्र देश के मानचित्र में भी है, लेकिन आज इस क्षेत्र की बदनामी हो रही है. वजह, इस प्रखंड की खराब सड़क है, जो लोगों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 8, 2019 12:59 AM

डुमरी(गुमला) : गुमला विधानसभा क्षेत्र के डुमरी प्रखंड छत्तीसगढ़ राज्य से सटा हुआ है. इसकी भौगोलिक बनावट बरबस लोगों को अपनी और आकर्षित करती है. टांगीनाथ धाम के कारण यह क्षेत्र देश के मानचित्र में भी है, लेकिन आज इस क्षेत्र की बदनामी हो रही है.

वजह, इस प्रखंड की खराब सड़क है, जो लोगों के लिए जानलेवा साबित हो रही है. प्रखंड मुख्यालय के नवाडीह चौक की सड़क जगह-जगह टूटी हुई है. नवाडीह की सड़क पर 500 से अधिक गड्ढे हैं, जहां गाड़ी चलाना तो दूर, पैदल चलने के लिए भी टेढ़े-मेढ़े रास्ते से होकर चलना पड़ता है. यह सड़क प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना से बनी थी, परंतु घटिया निर्माण के कारण यह सड़क दो साल पहले टूट गयी. जिसे अभी तक नहीं बनाया गया है.

Next Article

Exit mobile version