गुमला : गुमला नगर परिषद से सटे फसिया गांव को शहरी क्षेत्र में शामिल करने की योजना है. इसके लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. जनगणना कार्य निदेशालय के प्रतिनिधि गुरुवार को गुमला पहुंच कर फसिया गांव की भौगोलिक बनावट, जनसंख्या, घनी आबादी, शिक्षा का स्तर, बैंक, स्वास्थ्य की सुविधा सहित कई बिंदुओं पर जानकारी प्राप्त की है. जनगणना निदेशालय के प्रतिनिधि रजनीश कुमार व केडी लाल ने बताया कि फसिया गांव गुमला शहर से सटा हुआ है, इसलिए फसिया को शहरी इलाका में शामिल करने की योजना है. इसके लिए प्रक्रिया चल रही है.
Advertisement
फसिया गांव गुमला शहर में होगा शामिल
गुमला : गुमला नगर परिषद से सटे फसिया गांव को शहरी क्षेत्र में शामिल करने की योजना है. इसके लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. जनगणना कार्य निदेशालय के प्रतिनिधि गुरुवार को गुमला पहुंच कर फसिया गांव की भौगोलिक बनावट, जनसंख्या, घनी आबादी, शिक्षा का स्तर, बैंक, स्वास्थ्य की सुविधा सहित कई बिंदुओं पर […]
फसिया की घनी आबादी व शहर से कनेक्टीविटी को देखने के बाद ही फसिया को शहर में शामिल किया जायेगा. उन्होंने बताया कि हमलोग गुरुवार को पूरे फसिया गांव का भ्रमण किया है. अब इसकी रिपोर्ट तैयार करेंगे. साथ ही नगर परिषद गुमला के कार्यपालक पदाधिकारी हातिम ताई से शहर से फसिया सटा है या नहीं, इसका प्रमाण पत्र लेंगे. नप के इओ द्वारा जो प्रमाण-पत्र दिया जायेगा, उसे जनगणना कार्य निदेशालय नयी दिल्ली के रजिस्ट्रार को सौंपा जायेगा.
इसके बाद फसिया को गुमला शहरी क्षेत्र में शामिल करने का निर्णय ऊपर के अधिकारी लेंगे. रजनीश कुमार ने बताया कि किसी इलाके को हम तभी शहर मानते हैं, जिस क्षेत्र की आबादी 20 हजार से ऊपर है. गुमला की आबादी 20 हजार से अधिक है, इसलिए इसे शहर मानते हुए शहरी क्षेत्र के विस्तार की योजना है. शहरी क्षेत्र में उसी गांव को शामिल किया जाना है, जिस गांव की आबादी पांच हजार या उससे अधिक है.
जनगणना कार्य निदेशालय के पास जो रिपोर्ट है, उसमें शहर से सटे फसिया गांव की आबादी पांच हजार से अधिक है. फसिया का शिक्षा प्रतिशत 60 से अधिक है. साथ ही बैंक भी नजदीक है. स्वास्थ्य की सुविधा भी नजदीक में है, इसलिए गुमला शहर में फसिया को शामिल करने की योजना बनायी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement