हादसे में 10वीं के छात्र की मौत

बसिया(गुमला) : बसिया थाना क्षेत्र के नारेकेला निवासी 18 वर्षीय छात्र आलोक टेटे की सड़क हादसे में बुधवार की देर शाम को मौत हो गयी, जबकि आलोक का दोस्त घायल हो गया. आलोक ममरला हाई स्कूल में 10वीं कक्षा का छात्र था और ओस्कार टेटे का इकलौता बेटा था. आलोक अपने दोस्त के साथ आरकेस्ट्रा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 8, 2019 1:03 AM

बसिया(गुमला) : बसिया थाना क्षेत्र के नारेकेला निवासी 18 वर्षीय छात्र आलोक टेटे की सड़क हादसे में बुधवार की देर शाम को मौत हो गयी, जबकि आलोक का दोस्त घायल हो गया. आलोक ममरला हाई स्कूल में 10वीं कक्षा का छात्र था और ओस्कार टेटे का इकलौता बेटा था. आलोक अपने दोस्त के साथ आरकेस्ट्रा देख कर बाइक से नारेकेला गांव स्थित अपने घर लौट रहा था, तभी पोकटा नदी के समीप सामने से आ रहे टेंपो से बाइक की सीधी भिड़ंत हो गयी.

हादसे में आलोक गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि उसके दोस्त को हल्की चोट लगी है. एंबुलेंस से आलोक को बसिया रेफरल अस्पताल लाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही आलोक की मौत हो गयी. पुलिस ने गुरुवार को शव को पोस्टमार्टम के लिए गुमला सदर अस्पताल भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया.

मृतक के मामा लिविन खड़िया ने बताया कि आलोक की मां का निधन हो चुका है. उसके पिता ओस्कार टेटे अपने गांव में खेतीबारी कर आलोक को पढ़ा रहे थे. दो बहन हैं, जो पढ़ाई कर रही हैं. आलोक इकलौता बेटा था. मामा ने बताया कि आलोक अपने दोस्त के साथ कुम्हारी आया हुआ था और गांव लौट रहा था. हादसे में घायल होने के बाद उसकी मौत हो गयी.

Next Article

Exit mobile version