Advertisement
गुमला : खेत में झंडा गाड़नेवाले दो उग्रवादी गिरफ्तार
गुमला : पूर्व जमींदार स्वर्गीय संजय सिंह के खेत में झंडा लगानेवाले पीएलएफआइ के दो उग्रवादियों को बसिया थाना की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इनमें मुरूमकेला गांव के जगरनाथ साहू और अक्षय सिंह शामिल है. इनके पास से पीएलएफआइ का झंडा और मोटरसाइकिल बरामद की गयी है. यह जानकारी एसडीपीओ दीपक कुमार ने […]
गुमला : पूर्व जमींदार स्वर्गीय संजय सिंह के खेत में झंडा लगानेवाले पीएलएफआइ के दो उग्रवादियों को बसिया थाना की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इनमें मुरूमकेला गांव के जगरनाथ साहू और अक्षय सिंह शामिल है. इनके पास से पीएलएफआइ का झंडा और मोटरसाइकिल बरामद की गयी है. यह जानकारी एसडीपीओ दीपक कुमार ने गुरुवार को बसिया थाना में प्रेस कांफ्रेंस में दी.
उन्होंने बताया कि इन्हीं दोनों उग्रवादियों ने मंगलवार देर रात जमीन पर कब्जा करने के इरादे से पूर्व जमींदार के खेत में लाल झंडा गाड़ा था और घर पर पोस्टर चिपकाया था. उग्रवादियों ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. इन्होंने पीएलएफआइ के तिलकेश्वर गोप के निर्देश पर लापुंग के दुर्गा सिंह व गोपाल होरो सहित अन्य सहयोगियों के साथ उक्त घटना को अंजाम दिया था. अक्षय पर खूंटी में उग्रवादी घटना व आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement