गुमला : तीसरे दिन एक भी नामांकन नहीं, झामुमो के चमरा लिंडा सहित सात ने खरीदा नामांकन पत्र

जगरनाथ, गुमला विधानसभा चुनाव 2019 को लेकर गुमला व बिशुनपुर विधानसभा के लिए तीसरे दिन शुक्रवार को भी किसी प्रत्याशी ने नामांकन नहीं किया. गुमला विधानसभा के लिए नामांकन लेने हेतु निर्वाची पदाधिकारी सह सदर अनुमंडल पदाधिकारी जितेंद्र कुमार देव व सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह सदर बीडीओ संध्या मुंडू एवं बिशुनपुर विधानसभा के लिए नामांकन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 8, 2019 10:11 PM

जगरनाथ, गुमला

विधानसभा चुनाव 2019 को लेकर गुमला व बिशुनपुर विधानसभा के लिए तीसरे दिन शुक्रवार को भी किसी प्रत्याशी ने नामांकन नहीं किया. गुमला विधानसभा के लिए नामांकन लेने हेतु निर्वाची पदाधिकारी सह सदर अनुमंडल पदाधिकारी जितेंद्र कुमार देव व सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह सदर बीडीओ संध्या मुंडू एवं बिशुनपुर विधानसभा के लिए नामांकन लेने हेतु निर्वाची पदाधिकारी सह डीसीएलआर सुषमा नीलम सोरेंग व सहायक निर्वाची पदाधिकारी बीडीओ मिथिलेश सिंह उम्मीदवारों के पहुंचने के इंतजार में सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक नामांकन कक्ष में बैठे रहे. परंतु एक भी उम्मीदवार नामांकन के लिए नहीं पहुंचे.

तीसरे दिन गुमला व बिशुनपुर के लिए सात नामांकन प्रपत्रों की खरीदारी

शुक्रवार को गुमला व बिशुनपुर विधानसभा के लिए सात नामांकन प्रपत्रों की बिक्री हुई. गुमला विधानसभा के लिए दो उम्मीदवारों और बिशुनपुर विधानसभा के लिए पांच उम्मीदवारों ने नामांकन प्रपत्र खरीदा. गुमला विधानसभा के लिए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जिला परिषद के विश्वनाथ उरांव व जनता कांग्रेस पार्टी के दीपक धनवार ने नामांकन प्रपत्र खरीदा.

वहीं, बिशुनपुर विधानसभा के लिए जनता दल यूनाईटेड की कृपालता देवी, झानद की पुष्पा पन्ना, निर्दलीय उम्मीदवार मोहन भगत, जनता कांग्रेस पार्टी के बलिराम उरांव व झारखंड मुक्ति मोरचा के चमरा लिंडा ने नामांकन प्रपत्र खरीदा. ज्ञात हो कि इससे पूर्व गुमला विधानसभा के लिए दो और बिशुनपुर विधानसभा के लिए तीन उम्मीदवारों ने नामांकन प्रपत्र लिया है. जिस मिलाकर अब तक गुमला विधानसभा के लिए कुल चार और बिशुनपुर विधानसभा के लिए कुल आठ उम्मीदवारों ने नामांकन प्रपत्र लिया है.

Next Article

Exit mobile version