21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची विवि एथलेटिक्स मीट का गुमला में उद्घाटन, पहले दिन रांची के कॉलेजों का दबदबा

जगरनाथ, गुमला गुमला के कार्तिक उरांव कॉलेज में तीन दिनी रांची विश्वविद्यालय इंटर कॉलेज एथलेटिक्स मीट का उदघाटन शनिवार को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हुआ. इसमें रांची विव के 14 कॉलेजों के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. खेलकूद प्रतियोगिता का उदघाटन मुख्य अतिथि रांची विवि, रांची के कुलपति डॉक्टर रमेश पांडेय ने किया. कुलपति […]

जगरनाथ, गुमला

गुमला के कार्तिक उरांव कॉलेज में तीन दिनी रांची विश्वविद्यालय इंटर कॉलेज एथलेटिक्स मीट का उदघाटन शनिवार को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हुआ. इसमें रांची विव के 14 कॉलेजों के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. खेलकूद प्रतियोगिता का उदघाटन मुख्य अतिथि रांची विवि, रांची के कुलपति डॉक्टर रमेश पांडेय ने किया.

कुलपति ने कॉलेज प्रबंधन से कहा कि खेलकूद में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को चिन्हित करें और उन्हें खेल के क्षेत्र में राष्ट्रीय व अंतर राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृति खिलाड़ियों के माध्यम से प्रशिक्षण दिलायें. ताकि हमारे कॉलेज के विद्यार्थी खेल के क्षेत्र में भी अपनी पहचान बनाकर विश्वविद्यालय व क्षेत्र का नाम रोशन कर सके. प्रशिक्षण देने वाले प्रशिक्षुओं को मानदेय भी दिया जायेगा.

वहीं कॉलेज में पठन-पाठन हेतु विद्यार्थियों के लिए वर्ग कक्ष (कमरा), लाइब्रेरी और प्राध्यापकों की कमी सहित बीएड संकाय के शिक्षकों को सम्मानजनक मानदेय देने का आश्वासन देते हुए कहा कि वर्तमान में विधानसभा चुनाव है. चुनाव के बाद इन समस्याओं को दूर करेंगे. प्रतियोगिता में 1500 मीटर रेस में पुरुष व महिला वर्ग में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहने वाले प्रतिभागियों को कुलपति ने मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.

पुरुष वर्ग में प्रथम आरएलएसवाई कॉलेज के संजय महतो, द्वितीय डोरंडा कॉलेज के राहुल कुमार, तृतीय कार्तिक उरांव कॉलेज के आकाश ठाकुर एवं महिला वर्ग में प्रथम कार्तिक उरांव कॉलेज की प्रतिमा कुमारी, द्वितीय आरएलएसवाई कॉलेज की ममता कुमारी व तृतीय परमवीर अलबर्ट एक्का कॉलेज चैनपुर की नीलमणि कुमारी को कुलपति ने मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.

इन कॉलेजों के प्रतिभागी हुए हैं शामिल

प्रतियोगिता में रांची यूनिवर्सिटी रांची के राज्य भर से कुल 14 कॉलेजों के प्रतिभागी (विद्यार्थी) शामिल हुए हैं. बीएन जालान कॉलेज सिसई, कार्तिक उरांव कॉलेज गुमला, योगदा सत्संग कॉलेज धुर्वा रांची, एसएस मेमोरियल कॉलेज रांची, डोरंडा कॉलेज, जेवियर कॉलेज रांची, आरएलएसवाई कॉलेज रांची, मांडर कॉलेज मांडर, बिरसा कॉलेज खूंटी, गोस्सनर कॉलेज रांची, आरडब्ल्यूसी कॉलेज, परमवीर अलबर्ट एक्का कॉलेज चैनपुर, संत जेवियर कॉलेज सिमडेगा, मारवाड़ी कॉलेज रांची के प्रतिभागी शामिल हुए हैं.

कार्यक्रम में उपस्थित प्राध्यापक

कार्यक्रम में प्राचार्य प्रोफेसर जितवाहन बड़ाइक, प्रोफेसर हेमेंद्र भगत, प्रोफे अमिताभ भारती, प्रो कुमार वासु, प्रोफेसर शिल्पी, प्रोफेसर सतीश गुप्ता, प्रोफेसर बिंदेश्वर साहू, प्रोफेसर नीलम मिंज, प्रोफेसर राकेश प्रसाद, प्रोफेसर नृपेंद्र भगत, प्रोफेसर तेतरू भगत, प्रोफेसर रंजीत सिंह, प्रोफेसर मनोज साहू, प्रोफेसर कंचन कुमारी, प्रोफेसर सुजाता घोष, प्रोफेसर हेमंत टोप्पो, प्रोफेसर अरूण तिवारी, प्रोफेसर रामजय, प्रोफेसर सीमा कुमारी, प्रोफेसर कुमार बा, प्रोफेसर रीता बड़ाइक, प्रोफेसर सोमनाथ भगत, छात्र संघ अध्यक्ष कुणाल शर्मा, देवेंद्रनाथ उरांव सहित कॉलेज के सभी प्राध्यापक व काफी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें