धान काटने को लेकर थाना को आवेदन सौंपा

भरनो : प्रखंड के जतरगड़ी गांव निवासी जयराम उरांव के खेत में तैयार धान को अज्ञात लोगों ने काटने का प्रयास किया. सूचना पर भरनो पुलिस ने हस्तक्षेप किया. हालांकि इस संबंध में जयराम ने भरनो थाना में जबरन धान काटने का आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. आवेदन में कहा है कि मेरे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 10, 2019 3:52 AM

भरनो : प्रखंड के जतरगड़ी गांव निवासी जयराम उरांव के खेत में तैयार धान को अज्ञात लोगों ने काटने का प्रयास किया. सूचना पर भरनो पुलिस ने हस्तक्षेप किया. हालांकि इस संबंध में जयराम ने भरनो थाना में जबरन धान काटने का आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. आवेदन में कहा है कि मेरे पूर्वज वर्ष 1988 ई में जमींदारों से 2.87 डिसमिल जमीन खरीदा था.

अब मैं अपनी जमीन पर खेतीबारी करता हूं. अन्य कुछ लोग भी इस जमीन पर अपना अधिकार बताते हैं. गत तीन माह पूर्व भी मामले को लेकर विवाद हुआ था. इसका केस एसडीओ कोर्ट में लंबित है. इधर जब मेरा धान पक गया. तब शुक्रवार को 50 की संख्या में लोग खेत पर पहुंच कर बलपूर्वक धान काटने लगे. तब मैंने पुलिस को सूचना दी.

भरनो पुलिस ने गांव पहुंच कर धान काटना बंद कराया. साथ ही दोनों पक्षों को थाना बुलाया. शनिवार को जयराम उरांव अपनी जमीन का पट्टा लेकर थाना पहुंचा. परंतु द्वितीय पक्ष थाना नहीं पहुंचा.