मतदाताओं के सर्वे के लिए ग्रोविंग एप लांच
गुमला : आसन्न विधानसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन गुमला द्वारा जिले के मतदाताओं के सर्वे के लिए बनाया गया ग्रोविंग एप रविवार को लांच हुआ. स्वीप कोषांग के वरीय पदाधिकारी सह प्रशिक्षु आइएएस मनीष कुमार, डीआरडीए निदेशक मोहम्मद हैदर अली, डीपीआरओ देवेंद्रनाथ भादुड़ी आदि पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से ग्रोविंग एप लांच किया. ज्ञात […]
गुमला : आसन्न विधानसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन गुमला द्वारा जिले के मतदाताओं के सर्वे के लिए बनाया गया ग्रोविंग एप रविवार को लांच हुआ. स्वीप कोषांग के वरीय पदाधिकारी सह प्रशिक्षु आइएएस मनीष कुमार, डीआरडीए निदेशक मोहम्मद हैदर अली, डीपीआरओ देवेंद्रनाथ भादुड़ी आदि पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से ग्रोविंग एप लांच किया.
ज्ञात हो कि विधानसभा चुनाव 2019 के प्रथम चरण में जिले के गुमला व बिशुनपुर विधानसभा के लिए 30 नवंबर तथा द्वितीय चरण के सात दिसंबर को सिसई विधानसभा में मतदान की तिथि निर्धारित है.
इधर, ग्रोविंग एप के माध्यम से 18 वर्ष पूर्ण कर चुके युवा मतदाताओं सहित अन्य व्यस्क मतदातओं से मतदान करना चाहते हैं या नहीं, क्या आप दिव्यांग मतदाता हैं, क्या आप 1950 हेल्पलाइन संख्या व सी-विजिल ऐप के बारे में जानते हैं के बारे में भी सर्वे किया जा रहा है. इस सर्वे के माध्यम से मतदाताओं में आगामी विधानसभा चुनाव-2019 में मतदान को लेकर जागरूकता लाने की अनोखी पहल जिला प्रशासन गुमला द्वारा की गयी है.
वहीं अब तक जिले भर से 2132 लोगों ने ग्रोविंग गुमला ऐप डाउनलोड कर सर्वे में भाग लिया है और चुनाव में मतदान करने की सर्वे द्वारा बात रखी है. इस सर्वे में भाग लेने वाले सभी व्यक्तियों को जिला प्रशासन गुमला द्वारा आपका मतदान लोकतंत्र की जान, प्लास्टिक मुक्त भारत, प्लास्टिक छोड़िये वोट से जुड़िये आदि स्लोगन से प्रिंट कपड़ा थैला का भी वितरण किया गया.