क्षेत्र में समय देनेवाले को विधायक चुनेंगे
गुमला : गुमला चेंबर ऑफ कामर्स के युवा व्यापारी लगातार गुमला शहर की समस्याओं से जूझते रहे हैं. साथ ही विधायक द्वारा गुमला में समय नहीं देने का भी गुस्सा है. इसलिए इस बार युवा व्यापारियों ने समय देने वाले विधायक का चुनाव करने की बात कही है. चेंबर के अध्यक्ष हिमांशु केसरी ने कहा […]
गुमला : गुमला चेंबर ऑफ कामर्स के युवा व्यापारी लगातार गुमला शहर की समस्याओं से जूझते रहे हैं. साथ ही विधायक द्वारा गुमला में समय नहीं देने का भी गुस्सा है. इसलिए इस बार युवा व्यापारियों ने समय देने वाले विधायक का चुनाव करने की बात कही है. चेंबर के अध्यक्ष हिमांशु केसरी ने कहा कि बाइपास सड़क व रेल लाइन अभी भी गुमला के लिए सपना बना हुआ है. सदियों से चली आ रही मांग अभी तक पूरी नहीं हुई है. हर चुनाव में व्यापारियों को ठगा जाता है. समस्या तो चुनावी मुद्दे बनते हैं. लेकिन चुनाव जीतने के बाद विधायक उन मुद्दों को भूल जाते हैं. गुमला में ट्रैफिक थाना नहीं है.
जिससे आये दिन सड़क जाम की समस्या से लोगों को जूझना पड़ रहा है. ट्रैफिक थाना नहीं रहने के कारण वाहन पकड़े जाने के बाद लोगों को परेशानी उठानी पड़ती है. गुमला में सदर अस्पताल होते हुए भी यहां समुचित इलाज की व्यवस्था नहीं है. डेंगू के इलाज की कोई व्यवस्था यहां नहीं है. युवा व्यवसायी मनीष कुमार ने कहा कि आने वाले नये विधायक से हम यह उम्मीद करते हैं कि जो विधायक चुन कर आयें.
वह सबसे पहले तो गुमला में रिंग रोड जो अधूरा पड़ा हुआ है. उसको पूरा कराये और कम से कम अपने क्षेत्र के लोगों को मूर्ख न बनाये. क्योंकि एक विधायक को क्षेत्र में खर्च करने के लिए पर्याप्त राशि दी जाती है. वह राशि भी विधायक जी खर्च नहीं कर पाते हैं. क्योंकि विधायक बनने के बाद वह क्षेत्र से नदारद रहते हैं और मेरे नये विधायक से निवेदन है कि वह क्षेत्र में बने रहें.
क्षेत्र की जनता की समस्याओं का समाधान करें. ताकि अगली बार हम फिर उन्हें विधायक बनायें. युवा व्यवसायी अभिजीत जायसवाल ने कहा कि मेरे विचार में गुमला से जो विधायक हो. वह गुमला शहर का जरूर हो. ताकि गुमला की ज्वलंत मामलों कि उन्हें जानकारी हो और वे गुमला के लोगों से भलीभांति परिचित हो. युवा व्यवसायी मोहम्मद मुख्तार ने कहा कि गुमला की सबसे बड़ी समस्या गुमला बाइपास सड़क है. विधायक जो भी हो. मेरे विचार से उसका मुद्दा सिर्फ यही हो जो बाइपास सड़क बनवाने की ताकत रखता हो.