20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुमला में बोले रघुवर दास – मिलावटी खाना व मिलावटी सरकार जनता को पसंद नहीं

।। दुर्जय पासवान ।। गुमला : मुख्यमंत्री रघुवर दास बुधवार को गुमला पहुंचे. वे भाजपा के गुमला उम्मीदवार मिशिर कुजूर व बिशुनपुर के अशोक उरांव के नामांकन में शामिल होने यहां पहुंचे थे. नामांकन केंद्र से बाहर निकलने के बाद सीएम रघुवर दास ने कहा कि जिस प्रकार जनता मिलावटी खाना पसंद नहीं करती है, […]

।। दुर्जय पासवान ।।

गुमला : मुख्यमंत्री रघुवर दास बुधवार को गुमला पहुंचे. वे भाजपा के गुमला उम्मीदवार मिशिर कुजूर व बिशुनपुर के अशोक उरांव के नामांकन में शामिल होने यहां पहुंचे थे.
नामांकन केंद्र से बाहर निकलने के बाद सीएम रघुवर दास ने कहा कि जिस प्रकार जनता मिलावटी खाना पसंद नहीं करती है, उसी प्रकार अब राज्य में मिलावटी सरकार को जनता पसंद नहीं करती है.

इसलिए इसबार झारखंड में मिलावट व मिलावटी सरकार नहीं चलेगी. सीएम ने एक बार फिर राज्य में ’65 पार’ का नारा दिया. इससे पहले सीएम हेलीकॉप्टर से करमडीपा स्थित हवाई अडडा में उतरे. जहां भाजपा नेताओं ने उनका स्वागत किया. जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष हीरा साहू ने उनकी अगुवाई कर करमडीपा से नामांकन केंद्र तक लाये. नामांकन केंद्र पहुंचने के बाद सीएम करीब 25 मिनट तक रुके. इसके बाद वे रांची के लिए रवाना हो गये.

* गेट बंद हुआ तोलौटेसीएम

सीएम गुमला व बिशुनपुर के भाजपा उम्मीदवारों के नामांकन में शामिल होने पहुंचे थे, लेकिन बिशुनपुर के उम्मीदवार सीएम के पहुंचने से पहले ही अपना नामांकन दाखिल कर लिया.

फिर सीएम गुमला के उम्मीदवार के नामांकन में शामिन होने नामांकन केंद्र पहुंचे. लेकिन वहां पहले से गेट बंद था. भाजपा जिला अध्यक्ष सविंद्र सिंह ने गेट खुलवाने की कोशिश की, लेकिन एसडीओ ने समय खत्म होने का हवाला देते हुए कर्मचारियों के माध्यम से कहलवाया कि गेट नहीं खुलेगा.

गेट नहीं खुलने पर सीएम वहां से बैरन लौट गये. नामांकन केंद्र के बाहर ग्राउंड में सीएम भाजपा नेताओं के साथ कुछ देर बैठे और फिर वहां से निकल गये.

* सीएम ने चाय के साथ पकौड़ी का लिया आनंद

सीएम के स्‍वागत में गुमला भाजपा नेताओं ने चाय व पकौड़ी की व्यवस्था की थी. सीएम ने भी उन्‍हें निराश नहीं किया और चाय के साथ पकौड़ी मजे से खाये. तभी वहां जिला परिषद की अध्यक्ष किरण माला बाड़ा पहुंचीं. सीएम ने उन्हें देखते ही कहा, अरे भाई, ‘आधी आबादी’ के लिए एक कुर्सी लाकर दो.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें