गुमला की बच्ची से रांची में दुष्कर्म
मानव तस्कर दंपती ने प्रलोभन देकर रांची में ले जाकर बेच दिया था. पीड़िता की मां ने गुमला के आहतू थाने में तीन लोगों पर केस किया. गुमला : गुमला जिला के बसिया प्रखंड की 13 वर्षीया बच्ची के साथ रांची में दवा खिला कर दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है. पांच माह […]
मानव तस्कर दंपती ने प्रलोभन देकर रांची में ले जाकर बेच दिया था.
पीड़िता की मां ने गुमला के आहतू थाने में तीन लोगों पर केस किया.
गुमला : गुमला जिला के बसिया प्रखंड की 13 वर्षीया बच्ची के साथ रांची में दवा खिला कर दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है. पांच माह से उसका शारीरिक शोषण हो रहा था.
किसी प्रकार बच्ची भाग कर घर पहुंची. अपने साथ घटित घटना की जानकारी परिजन व सृजन फाउंडेशन चाइल्ड लाइन को दी. इसके बाद गुरुवार को गुमला आहतू थाना में दो मानव तस्कर व दुष्कर्म के एक आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसमें रांची के कांटाटोली निवासी जाहिद, बसिया के दंपती सुधीर सोरेंग व विनीता सोरेंग को आरोपी बनाया गया है.