प्रेक्षकों ने कोषांगों का जायजा लिया
गुमला : गुमला के सामान्य प्रेक्षक एनजी हीरा, बिशुनपुर के सामान्य प्रेक्षक दीपक एम मुगलीकर व पुलिस प्रेक्षक बाबू राम ने शुक्रवार को इवीएम, वीवीपैट कोषांग, वज्रगृह, मतगणना केंद्र, प्रशिक्षण कोषांग, मीडिया कोषांग, सामग्री कोषांग, एनआइसी, सी विजिल, सिंगल विंडो व वाहन कोषांग का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में प्रेक्षकों ने संबंधित कोषांगों के […]
गुमला : गुमला के सामान्य प्रेक्षक एनजी हीरा, बिशुनपुर के सामान्य प्रेक्षक दीपक एम मुगलीकर व पुलिस प्रेक्षक बाबू राम ने शुक्रवार को इवीएम, वीवीपैट कोषांग, वज्रगृह, मतगणना केंद्र, प्रशिक्षण कोषांग, मीडिया कोषांग, सामग्री कोषांग, एनआइसी, सी विजिल, सिंगल विंडो व वाहन कोषांग का निरीक्षण किया.
निरीक्षण के क्रम में प्रेक्षकों ने संबंधित कोषांगों के पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया. मौके पर निर्वाची पदाधिकारी सह सदर एसडीओ जितेंद्र कुमार देव, निर्वाची पदाधिकारी सह डीसीएलआर सुषमा नीलम सोरेंग, उपविकास आयुक्त हरिकुमार केसरी, अपर समाहर्ता सुधीर कुमार गुप्ता, जिला परिवहन पदाधिकारी मोनिका रानी टुटी, जनसंपर्क पदाधिकारी देवेंद्रनाथ भादुड़ी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.