छापामारी में 15 ली शराब जब्त, एक गिरफ्तार
बसिया : विधानसभा चुनाव को लेकर बसिया पुलिस लगातार छापामारी अभियान चला रही है. इसके तहत शराब के अवैध कारोबार में लगे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. इस संबंध में थानेदार राधेश्याम राम ने बताया कि सूचना मिली कि कोनबीर बाजार में प्रतिबंधित रसायन काे मिला कर महुआ शराब की बिक्री धड़ल्ले […]
बसिया : विधानसभा चुनाव को लेकर बसिया पुलिस लगातार छापामारी अभियान चला रही है. इसके तहत शराब के अवैध कारोबार में लगे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. इस संबंध में थानेदार राधेश्याम राम ने बताया कि सूचना मिली कि कोनबीर बाजार में प्रतिबंधित रसायन काे मिला कर महुआ शराब की बिक्री धड़ल्ले से हो रही है.
सूचना के आधार पर छापामारी अभियान चलाया गया, जिसमें लौंगा निवासी कुलदीप बैठा को पुलिस ने 15 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया. इस संबंध में कुलदीप बैठा ने बताया कि वह शराब घर में ही बनाता है, जिसमें प्रतिबंधित रसायन का प्रयोग करता है. उसे ले जाकर बाजार में बेचता है. पुलिस ने कुलदीप को शनिवार को जेल भेज दिया.