सिसई विधानसभा : आरएसपी के ननकेश्वर व बहुजन महापार्टी के सुनील का नामांकन रद्द

21 नवंबर तक नाम वापसी के बाद प्रत्याशियों को मिलेगा चुनाव प्रतीक चिह्न. गुमला : सिसई विधानसभा सीट के लिए नामांकन प्रपत्र दाखिल करने वाले प्रत्याशियों के नामांकन प्रपत्रों की स्क्रूटनी (संवीक्षा) मंगलवार को हुई. निर्वाची पदाधिकारी सह बसिया एसडीओ सौरभ प्रसाद ने सभी प्रत्याशियों के नामांकन प्रपत्रों की स्क्रूटनी की. स्क्रूटनी में दो प्रत्याशियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2019 12:11 AM

21 नवंबर तक नाम वापसी के बाद प्रत्याशियों को मिलेगा चुनाव प्रतीक चिह्न.

गुमला : सिसई विधानसभा सीट के लिए नामांकन प्रपत्र दाखिल करने वाले प्रत्याशियों के नामांकन प्रपत्रों की स्क्रूटनी (संवीक्षा) मंगलवार को हुई. निर्वाची पदाधिकारी सह बसिया एसडीओ सौरभ प्रसाद ने सभी प्रत्याशियों के नामांकन प्रपत्रों की स्क्रूटनी की. स्क्रूटनी में दो प्रत्याशियों का नामांकन प्रपत्र रद्द हो गया. आरएसपी के प्रत्याशी ननकेश्वर बड़ाइक एवं बहुजन महापार्टी के प्रत्याशी सुनील कुमार कुजूर का नामांकन प्रपत्र रद्द हुआ है.
वहीं भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी डॉक्टर दिनेश उरांव, झारखंड मुक्ति मोरचा के प्रत्याशी जिग्गा सुसारेन मुंडा, झारखंड पार्टी की प्रत्याशी सुनीता टोपनो, झारखंड विकास मोरचा के प्रत्याशी लोहरमइन उरांव, नागरिक अधिकार पार्टी के प्रत्याशी सुखदेव उरांव, झारखंड पार्टी सेकुलर के प्रत्याशी संजय कुजूर, बसपा प्रत्याशी संतोष महली, राष्ट्रीय देशज पार्टी के प्रत्याशी पुनित भगत, राष्ट्रीय महिला पार्टी की प्रत्याशी मुक्तिलता टोप्पो, निर्दलीय प्रत्याशी शशिकांत भगत एवं संजीत मिंज का नामांकन परचा सही पाया गया.
ज्ञात हो कि सिसई विस सीट के लिए दावेदारी करते हुए कुल 13 प्रत्याशियों ने नामांकन प्रपत्र दाखिल किया था, जिसमें दो प्रत्याशियों का नामांकन प्रपत्र रद्द होने के बाद अब चुनावी मैदान में 11 प्रत्याशी बचे हैं. इधर, मंगलवार को नामांकन प्रपत्रों की स्क्रूटनी के बाद अब 21 नवंबर को पूर्वाह्न तीन बजे तक नाम वापसी की तिथि व समय निर्धारित है. तीन बजे तक नाम वापसी का समय खत्म होने के बाद 21 नवंबर को ही चुनाव मैदान में बचे प्रत्याशियों के बीच चुनाव प्रतीक चिह्न का आवंटन होगा.

Next Article

Exit mobile version