बीडीओ, जिप सदस्य ने क्षतिपूर्ति का जायजा लिया
बसिया. ईटाम व तुरमुंगा में बारिश से किसानों के खेतों की मेढ़ टूटने से फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है. इसकी सूचना मिलते ही बीडीओ नंदजी राम, जिप सदस्य चैतु उरांव व उप प्रमुख विनोदनी देवी ने ओडि़याटोली, चिरोटोली, ईटाम, खटखुरा, तुरमुंगा आदि ग्रामों का दौरा कर किसानों को हुई क्षति का जायजा लिया. बीडीओ […]
बसिया. ईटाम व तुरमुंगा में बारिश से किसानों के खेतों की मेढ़ टूटने से फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है. इसकी सूचना मिलते ही बीडीओ नंदजी राम, जिप सदस्य चैतु उरांव व उप प्रमुख विनोदनी देवी ने ओडि़याटोली, चिरोटोली, ईटाम, खटखुरा, तुरमुंगा आदि ग्रामों का दौरा कर किसानों को हुई क्षति का जायजा लिया. बीडीओ ने कहा कि मनरेगा के तहत अपना खेत अपना काम योजना के तहत किसानों को खेत मरम्मत के लिए योजना चलायी जायेगी. जिप सदस्य चैतु उरांव ने कहा कि सरकार से अविलंब सहायता के लिए मांग की जायेगी. ताकि किसानों के बीच भूखमरी की स्थिति न आये. इसके लिए गांव में ग्राम सभा कर क्षति पूर्ति बनायेगी जायेगी.