Advertisement
झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 : मेदिनीनगर और गुमला में बोले प्रधानमंत्री मोदी, अगली डबल इंजन सरकार में खत्म हो जायेंगे नक्सली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को मेदिनीनगर और गुमला में चुनावी सभाओं को संबोधित कर झारखंड में अपने चुनावी अभियान का आगाज किया. मेदिनीनगर के चियांकी में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने पलामू की जनता को डबल इंजन की सरकार के फायदे गिनाये. साथ ही रघुवर दास को झारखंड का वर्तमान और […]
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को मेदिनीनगर और गुमला में चुनावी सभाओं को संबोधित कर झारखंड में अपने चुनावी अभियान का आगाज किया. मेदिनीनगर के चियांकी में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने पलामू की जनता को डबल इंजन की सरकार के फायदे गिनाये. साथ ही रघुवर दास को झारखंड का वर्तमान और भावी मुख्यमंत्री बताया. दूसरी ओर गुमला के एयरोड्रम मैदान में आयोजित सभा में पीएम मोदी ने नक्सलियों पर निशाना साधते हुए कहा कि अगली बार डबल इंजन की सरकार बनी, तो नक्सलवाद जड़ से समाप्त हो जायेगा.
मेदिनीनगर में राम-राम!
मेदिनीनगर के चियांकी में पीएम ने स्थानीय भाषा में संबोधन किया. लोगों से कहा : रऊवा सब के राम-राम! रऊवा सब के प्रणाम! भगवान बंशीधर काे नमन!
गुमला में जोहार!
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुमला में नागपुरी भाषा से रैली की शुरुआत की. उन्होंने कहा : गांव-गांव से आवल, आइयो-बाबा, भाई-बहिन मन के हमर बटले जोहार!
मेदिनीनगर/गुमला : प्रधानमंत्री ने जम्मू-कश्मीर में धारा 370 और राम जन्मभूमि विवाद को लटकाने के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया है. श्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस समस्याएं टालती रही और वोट बटोरती रही. यही वजह है कि उसने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 को समाप्त करने को वर्षों तक लटका कर रखा. जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा में तैनात सैकड़ों जवानों को बलिदान देना पड़ा. इसमें झारखंड के सपूतों ने भी कुर्बानियां दीं.
कई मांओं की गोद सुनी हुई. इसके लिए सिर्फ और सिर्फ कांग्रेस व उसके सहयोगी दल जिम्मेदार हैं. इसी प्रकार अयोध्या में राम जन्मभूमि विवाद को वर्षों तक लटका कर रखा. उसने केवल वोट बैंक की परवाह की. भाजपा ने वादा किया और ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ को पूरा करने का काम किया. एकता के मंत्र को लेकर आगे बढ़ी. राम जन्मभूमि विवाद हल हो चुका है. हर वर्ग आनंदित है. भाजपा जो संकल्प लेती है, उसे सिद्ध करती है.
इधर, गुमला के एयरोड्रम मैदान में आयोजित सभा के मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सात विधानसभा के प्रत्याशियों के पक्ष में एक साथ प्रचार किया.
प्रधानमंत्री की यह चुनावी सभा पूरी तरह नक्सलवाद और आदिवासियों की समस्या पर फोकस थी. यहां प्रधानमंत्री ने कहा कि झारखंड में 2014 के पहले जो भय का वातावरण दिखता था, वह अब समाप्ति की ओर है. अगली डबल इंजन की सरकार में इस समस्या का भी पूरी तरह समाधान हो जायेगा.
प्रधानमंत्री ने भाषण में झारखंड के शहीदों को याद किया, वहीं लोगों को यह भी याद दिलाया कि अटल जी की सरकार ने ही झारखंड अलग राज्य का गठन किया था. पीएम ने आदिवासियों के लिए चलाये जा रहे योजनाओं की याद दिलायी. कहा कि वन में रहनेवाले लोगों को भी अधिकार मिलेगा. प्रधानमंत्री ने भाषण में आंजन धाम से लेकर भगवान राम तक का जिक्र किया. कहा कि वन में 14 वर्ष तक वनवासियों के बीच रहने के कारण राजकुमार राम से मर्यादा पुरुषोत्तम राम बन गये. अांजन धाम में बाल हनुमान हैं.
चियांकी : मंच पर मौजूद प्रमुख नेता
भाजपा के विधानसभा चुनाव प्रभारी ओम माथुर, सांसद सुनील सिंह, बीडी राम, प्रत्याशी शशिभूषण मेहता, रामचंद्र चंद्रवंशी, आलोक चौरसिया, पुष्पा देवी, विनोद सिंह, सत्येंद्र नाथ तिवारी, भानु प्रताप शाही, रघुपाल सिंह, प्रकाश राम, जर्नादन पासवान, उत्तर प्रदेश के मंत्री डॉ महेंद्र सिंह, गिरिनाथ सिंह, आदित्य साहू, सुबोध सिंह गुड्डू, प्रदीप वर्मा, मनोज सिंह, अशोक शर्मा, नरेंद्र पांडेय व अन्य.
गुमला : मंच पर मौजूद प्रमुख नेता
गुमला में आयोजित सभा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मंच पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंंडा, लोहरदगा के सांसद सुदर्शन भगत, राज्यसभा सांसद समीर उरांव, भाजपा नेता रामविचार नेताम, अरुण उरांव समेत गुमला, लोहरदगा, मांडर, सिसई, कोलेबिरा, विसुनपुर और सिमडेगा के प्रत्याशी भी मौजूद थे.
सलाह : जो विकास में रुकावट डाले, उसे रांची न पहुंचने दें
प्रधानमंत्री ने कहा कि झारखंड युवा अवस्था में खड़ा है. 18-20 वर्ष के बच्चों को सही दिशा देने की जरूरत होती है. यही बात झारखंड पर भी लागू होती है. पिछले पांच वर्ष में डबल इंजन की सरकार ने झारखंड को जो दिशा देने का प्रयास किया है, उसे बनाये रखने की जरूरत है. जो विकास की निरंतरता में रुकावट डाले, उसे रांची नहीं पहुंचने दें. यहीं रोक दें.
भरोसा : जल-जंगल-जमीन की सुरक्षा की दीवार है भाजपा
श्री मोदी ने कहा : मैं विश्वास दिलाता हूं कि भाजपा जल-जंगल-जमीन की रक्षा के लिए दीवार बन कर खड़ी रहेगी. झारखंड के इतिहास में पहली बार पांच वर्ष तक एक ही मुख्यमंत्री रहा. आपने ऐसी भी सरकारें देखीं, जो पिछले दरवाजे से बनती-बिगड़ती थीं. वहां स्वार्थ की राजनीति व सत्ता की भूख थी. यही लोग फिर आपको भ्रमित कर रहे हैं. उनकी नजर झारखंड की संपदा पर है.
वादे : जल्द पूरी होगी उत्तर कोयल परियोजना
प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने 40-42 वर्षों तक उत्तर कोयल परियोजना को लटकाये रखा. झारखंड में सरकार बनते ही इसे पूरा किया जायेगा. पलामू प्रमंडल में जल्द स्टील प्लांट तैयार हो जायेगा. यहां के बॉक्साइट का बड़ा हिस्सा यहीं के विकास में लगेगा. आदिवासी क्षेत्रों में के लिए 5000 करोड़ रुपये दिये गये हैं. वन अधिकार पट्टा के लिए आये 60 हजार क्लेम निबटाये जा चुके हैं.
चेतावनी : झारखंड को बदनाम करने की कोशिश न करें
प्रधानमंत्री ने कांग्रेस और झामुमो को निशाने पर लिया. कहा : कांग्रेस और उसके साथियों का गुमला समेत पूरे झारखंड को बदहाल रखा था. कांग्रेस और झामुमो वालों यह बात समझ लें, यह बिरसा मुंडा की संस्कारों से पली-बढ़ी धरती है, इसे बदनाम करने की कोशिश न करें. कांग्रेस और इनके सहयोगी दलों ने हमेशा से नक्सलवाद को अपनी राजनीति के लिए उपयोग किया है.
उपलब्धियां : डबल इंजन की सरकार के फायदे गिनाये
प्रधानमंत्री ने कहा कि झारखंड की जनता को डबल इंजन की सरकार से डबल फायदा हो रहा है. प्रधानमंत्री कृषि सम्मान योजना के साथ उन्हें मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना का लाभ मिल रहा है. उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन भी मिल रहा है. प बंगाल, मध्य प्रदेश, हरियाणा व राजस्थान में किसान परेशान हैं. उन्होंने कहा : मोदी का नाम मत लो, लेकिन किसानों को लाभ दो.
बोले रघुवर दास
मिलावटी सरकार ने भ्रष्टाचार किया, हमने दी बेदाग सरकार
सीएमरघुवर दास ने कहा कि पांच वर्ष तक हमने स्थिर और बेदाग सरकार दी है. मिलावटी सरकार ने भ्रष्टाचार किया. हमने ईमानदार सरकार देकर अपनी कार्य संस्कृति प्रस्तुत की है.
उन्होंने कहा कि पांच साल के कार्यकाल में हमारे मंत्रिमंडल के किसी भी सदस्य पर भ्रष्टाचार के दाग नहीं लगे. सीएम ने कहा कि सबका विकास ही हमारी पार्टी का मूल एजेंडा है. सभा में उमड़ी भीड़ देख कर उन्होंने कहा कि आज विपक्ष भी देख ले हवा का रुख किधर है. आप सभी झारखंड वासियों से अनुरोध है कि आप 65 प्लस सीट पीएम को सुपुर्द कर विकास की राह पर निकल चुके झारखंड को और गति प्रदान करें.
प्रधानमंत्री ने की आदिवासियों के सम्मान की बात
प्रधानमंत्री ने कहा कि आदिवासियों के स्वास्थ्य, समृद्धि और सम्मान के लिए भाजपा सरकार प्रयास कर रही है. झारखंड अलग राज्य का गठन इसी का परिणाम है. आदिवासियों को आगे बढ़ाने के लिए जनजातीय विभाग बना. संवैधानिक पदों पर भी उन्हें भरपूर अवसर मिला.
आदिवासी राज्यपाल और उपराज्यपाल भी आदिवासी समाज से बने. सिमोन उरांव व अशोक भगत को पद्म विभूषण प्रदान किया गया. देश भर के प्रमुख शहरों में आदिवासी स्वतंत्रता सेनानियों के इतिहास पर संग्रहालय बनाये जा रहे हैं. खेल के क्षेत्र में भी आगे आ रहे आदिवासी युवाओं को प्रोत्साहन दिया जा रहा है. आदिवासी इतिहास व संस्कृति को आगे बढ़ाने के लिए बिरसा मुंडा संग्रहालय तैयार हो रहा है.
चुनावी बोल
दो ही क्यों 18 पर लड़ लें चुनाव, नहीं जीतेंगे हेमंत
झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष का मनोबल कितना मजबूत या कितना कमजोर है. उनके निर्णय से जनता अवगत हो चुकी है. हेमंत सोरेन की इस बार भी दुमका से हार होगी. हेमंत दो ही क्यों संताल परगना के सभी 18 सीटों से चुनाव लड़ लें, लेकिन जनता उनका साथ नहीं देनेवाली. संताल परगना की जनता का झारखंड मुक्ति मोर्चा से मोहभंग हो चुका है.
लुईस मरांडी, भाजपा प्रत्याशी (दुमका में)
विस्थापितों को दिलायेंगे उनका हक व अधिकार
हम विकास विरोधी नहीं हैं, लेकिन विस्थापितों को उनका हक और अधिकार दिलाना हमारी प्राथमिकता है. लातेहार में तुबेद कोलियरी खुलनी है. इससे विस्थापित होनेवालों को निर्धारित दर मुआवजा एवं अन्य सुविधा मिलनी चाहिए. रघुवर दास सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है. इस सरकार ने आज तक विस्थापितों के कुछ नहीं किया है. इस चुनाव में आम जनता इस सरकार को सबक सिखायेगी.
-हेमंत सोरेन, झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष (लातेहार में)
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement