15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुमला में चुनाव प्रचार में उग्रवादी डाल रहे खलल, प्रत्याशी व समर्थकों के प्रवेश पर रोक लगायी

एक पार्टी को चुनाव प्रचार करने से रोका गयाउग्रवादी हथियार लेकर गांवों में जमे हुए हैंझंडा भी गांव में लगाने से मना कर दिया हैदुर्जय पासवानगुमला: गुमला जिले के घाघरा, गुमला व लोहरदगा जिले के सेन्हा प्रखंड के कई इलाकों में हथियारबंद उग्रवादी चुनाव प्रचार में खलल डाल रहे हैं. साथ ही प्रत्याशी के प्रवेश […]

एक पार्टी को चुनाव प्रचार करने से रोका गया
उग्रवादी हथियार लेकर गांवों में जमे हुए हैं
झंडा भी गांव में लगाने से मना कर दिया है
दुर्जय पासवान
गुमला:
गुमला जिले के घाघरा, गुमला व लोहरदगा जिले के सेन्हा प्रखंड के कई इलाकों में हथियारबंद उग्रवादी चुनाव प्रचार में खलल डाल रहे हैं. साथ ही प्रत्याशी के प्रवेश पर रोक लगा दी है. समर्थकों को भी चुनाव प्रचार करने से रोक दिया है. यहां तक कि उक्त प्रत्याशी के झंडा भी कई गांवों में लगाने नहीं दिया गया है. उग्रवादियों के डर से प्रत्याशी के समर्थक चुनाव प्रचार करने से कतरा रहे हैं. एक उम्मीदवार के समर्थक से मिली जानकारी के अनुसार घाघरा, आंजन, कुल्ही के कई इलाकों में हथियारबंद उग्रवादियों का जमावड़ा है.

कुछ दिन पहले घाघरा व सेन्हा प्रखंड से सटे गांवों में उग्रवादी थे. इन उग्रवादियों ने एक पार्टी के प्रत्याशी के प्रवेश पर रोक लगाते हुए चुनाव प्रचार नहीं करने की धमकी दी है. किसी भी प्रकार के चुनाव प्रचार करने से मना किया है. हालांकि उग्रवादियों की इस धमकी के बावजूद दो दिन पहले करीब 50 से 60 युवक बाइक में चुनाव प्रचार करने उग्रवादियों के गढ़ में घुस गये थे, परंतु उन्हें वापस लौटना पड़ा था. गुमला, सेन्हा व घाघरा प्रखंड के बॉर्डर इलाकों के गांवों में जिस प्रकार का माहौल बन रहा है, वोटर भी डरने लगे हैं. क्योंकि वोटरों पर दबाव दिया जा रहा है. हालांकि इसकी शिकायत प्रत्याशी के चुनाव प्रतिनिधि ने गुमला एसपी अंजनी कुमार झा से की है. चुनाव प्रचार को लेकर उत्पन्न हो रही बाधाओं की जानकारी दी गयी है.

एक उम्मीदवार के प्रतिनिधि ने लिखित शिकायत कर घाघरा व सेन्हा के सीमावर्ती गांवों में प्रचार में हो रही परेशानी की जानकारी दी है. पुलिस लगातार इलाके में अभियान चला रही है. कहीं किसी प्रकार की परेशानी होने नहीं देंगे.
अंजनी कुमार झा (एसपी, गुमला)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें