गुमला व बिशुनपुर विस क्षेत्र में शांतिपूर्ण मतदान
गुमला : विधानसभा निर्वाचन 2019 के निमित गुमला विधानसभा क्षेत्र में 67.30 और बिशुनपुर विधानसभा क्षेत्र में 67.04 प्रतिशत मतदान हुआ है. यह जानकारी जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त शशि रंजन ने शनिवार की देर शाम प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी. उन्होंने कहा कि गत विधानसभा चुनाव की अपेक्षा इस बार के विधानसभा चुनाव में तीन […]
गुमला : विधानसभा निर्वाचन 2019 के निमित गुमला विधानसभा क्षेत्र में 67.30 और बिशुनपुर विधानसभा क्षेत्र में 67.04 प्रतिशत मतदान हुआ है. यह जानकारी जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त शशि रंजन ने शनिवार की देर शाम प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी. उन्होंने कहा कि गत विधानसभा चुनाव की अपेक्षा इस बार के विधानसभा चुनाव में तीन प्रतिशत मतदान बढ़ा है, जो लोकतंत्र के लिए काफी अच्छा है.
श्री रंजन ने बताया कि दोनों विधानसभा क्षेत्रों में शांतिपूर्ण मतदान हुआ है. कहीं से किसी प्रकार के अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली. हालांकि बिशुनपुर क्षेत्र में ब्लास्टिंग जैसी घटना हुई है, परंतु इससे मतदान पर किसी प्रकार का कोई फर्क नहीं पड़ा.
मतदाताओं ने बेखौफ होकर मतदान किया, जिसका नतीजा है कि इस बार तीन प्रतिशत मतदान में बढ़ोतरी भी हुई है. पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार झा ने बताया कि नक्सलियों द्वारा बिशुनपुर क्षेत्र में ब्लास्टिंग की गयी है, परंतु इससे किसी प्रकार नुकसान नहीं हुआ और न ही मतदान पर ही प्रभाव पड़ा.
दोनों विधानसभा क्षेत्रों में शांतिपूर्ण और सुरक्षित रूप से मतदान हुआ है. इसके लिए पर्याप्त संख्या में पारा मिलिट्री फोर्स तैनात किया गया था. इसका असर है कि मतदाताओं ने बिना डरे मतदान किया. मौके पर स्वीप कोषांग के वरीय पदाधिकारी सह सहायक समाहर्ता मनीष कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी विद्याभूषण कुमार आदि उपस्थित थे.