तीन साल में नौ ऑटो चालक की हत्या हुई

गुमला : करमटोली निवासी टेंपो चालक केवल साहू की हत्या से शहर के लगभग दो सौ टेंपो चालक दहशत में हैं. चालकों ने पुलिस प्रशासन से सुरक्षा की मांग की है. चालकों का कहना है कि तीन साल में नौ टेंपो मालिक सह चालक की हत्या हो चुकी है. लेकिन अभी तक हत्यारों की गिरफ्तारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 5, 2014 6:05 AM

गुमला : करमटोली निवासी टेंपो चालक केवल साहू की हत्या से शहर के लगभग दो सौ टेंपो चालक दहशत में हैं. चालकों ने पुलिस प्रशासन से सुरक्षा की मांग की है. चालकों का कहना है कि तीन साल में नौ टेंपो मालिक सह चालक की हत्या हो चुकी है.

लेकिन अभी तक हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं हुई है. घटना के शामिल अपराधियों को पकड़ने की मांग की है. वहीं केवल साहू हत्याकांड के पीछे परिजनों ने उग्रवादियों का हाथ बताया है. पुलिस प्रशासन से मृतक की पत्नी को सरकारी नौकरी, उग्रवादी घटना को देखते हुए मुआवजा, दो बच्चों की पढ़ाई की व्यवस्था पर हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग की है.

थाना प्रभारी अनिल शर्मा ने कहा है कि पुलिस प्रशासन की ओर से हर संभव मुआवजा दिलाने का प्रयास किया जायेगा. वहीं बहुत जल्द हत्यारों को पकड़ लिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version