गुमला : भरनो प्रखंड क्षेत्र स्थित सहिया स्वयं सहायता समूह महुगांव के जनवितरण प्रणाली दुकान का लाइसेंस ग्रामीणों ने रद्द करने की मांग गुमला एसडीओ आंजनेयुलु दोड्डे से की है.
इस संबंध में ग्रामीणों ने एसडीओ को आवेदन सौंपा है. जिसमें उल्लेखित है कि पूर्व में दुकान का संचालन 13 सदस्य कर रहे थे. लेकिन वर्तमान में मात्र छह सदस्य ही दुकान का संचालन कर रहे हैं. सदस्यों की संख्या कम होने के कारण दुकान का सही से संचालन नहीं हो पा रहा है. सदस्यों में आपसी तालमेल नहीं है.
जिस कारण गांव के ग्रामीणों को दुकान से वर्ष 2012 के नवंबर व दिसंबर तथा वर्ष 2013 के जनवरी व फरवरी माह का खाद्यान्न लाभुकों को नहीं मिल पाया है. पूर्व में उक्त दुकान को निलंबित किया जा चुका है. आवेदन में मंगरा उरांव, गुमदा उरांव, सुकर लोहरा, एतवा उरांव, छोटू उरांव, देशा उरांव, इंद्रजीत उरांव सहित दर्जनों ग्रामीणों के नाम शामिल हैं.