जन-जन तक पहुंचा है योजनाओं का लाभ

सिसई : साधु संत समाज और झारखंड सरकार को धन्यवाद, जो गौ रक्षा कानून को सुदृढ़ किया. धर्मांतरण अधिनियम 2017 पारित किया, जिससे धर्मांतरण में रोक लगी है. ये बातें साधु संत समाज के प्रांत संगठन मंत्री सह मोदी मिशन के संत स्वामी दिव्यज्ञान महाराज जी ने मंगलवार को सिसई प्रवास के दौरान प्रेसवार्ता में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2019 12:12 AM

सिसई : साधु संत समाज और झारखंड सरकार को धन्यवाद, जो गौ रक्षा कानून को सुदृढ़ किया. धर्मांतरण अधिनियम 2017 पारित किया, जिससे धर्मांतरण में रोक लगी है. ये बातें साधु संत समाज के प्रांत संगठन मंत्री सह मोदी मिशन के संत स्वामी दिव्यज्ञान महाराज जी ने मंगलवार को सिसई प्रवास के दौरान प्रेसवार्ता में कही. उन्होंने कहा कि मैंने क्षेत्र में प्रवास के दौरान सहिजाना, कोरांबे, पुसो, बरगांव गांव में गया. वहां देखा कि क्षेत्र में शांति है.

ग्रामीण भयमुक्त व अमन-चैन से हैं. कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचाया है. विकास हुआ है. सड़क का जाल बिछ गया है. डॉ दिनेश उरांव का व्यक्तित्व सरल है. किरण बाड़ा जिप अध्यक्ष बन कर विकास में चार चांद लगा दी है. लोहरदगा विधायक सह भाजपा प्रत्याशी सुखदेव भगत ने कहा कि झारखंड में हर विस क्षेत्र की तुलना में सिसई विस क्षेत्र विकास में आगे है. डॉ दिनेश उरांव ने क्षेत्र में रचनात्मक विकास किया है.

पीएम मोदी, सीएम रघुवर दास की तपस्या का फल झारखंड की जनता को मिला है. हर वर्ग तक महत्वकांक्षी योजना का लाभ पहुंचा है. सीएम रघुवर दास ने एसआर कोर्ट बंद कर आदिवासियों की जमीन सुरक्षा की है. मौके पर अमरमणि उरांव, गायत्री देवी, ओमप्रकाश गोयल, लक्ष्मी नारायण यादव, महादेव यादव, यशवंत सिंह, बसंत साहू, हेमंत सहित कई लोग थे.

Next Article

Exit mobile version