शहीद विजय व संतोष के परिजनों ने किया मतदान
बसिया : सिसई विधानसभा क्षेत्र के बसिया प्रखंड की 15 पंचायतों के 79 बूथों में मतदान शांतिपूर्ण हुआ. बताया गया कि 79 बूथों में कुल 55 हजार 34 मतदाता हैं. सुबह ठंड के कारण नौ बजे तक 13 प्रतिशत मतदान हुआ, परंतु धूप निकलने के बाद मत का प्रतिशत बढ़ता गया. 11 बजे 35 व […]
बसिया : सिसई विधानसभा क्षेत्र के बसिया प्रखंड की 15 पंचायतों के 79 बूथों में मतदान शांतिपूर्ण हुआ. बताया गया कि 79 बूथों में कुल 55 हजार 34 मतदाता हैं. सुबह ठंड के कारण नौ बजे तक 13 प्रतिशत मतदान हुआ, परंतु धूप निकलने के बाद मत का प्रतिशत बढ़ता गया.
11 बजे 35 व एक बजे 55 प्रतिशत मतदान हुआ. वहीं फरसामा गांव में बूथ नंबर 219 में शहीद विजय सोरेंग के पिता बिशु सोंरेग, माता लक्ष्मी देवी, भाई संजय सोरेंग, निशा देवी ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
इस अवसर पर शहीद के पिता बिशु सोरेंग ने कहा कि हर एक को मतदान का प्रयोग करना चाहिए, ताकि बहुमत वाली सरकार बने. वहीं शहीद संतोष गोप के पिता जीतू गोप, भाई नीलांबर गोप व मां सारो देवी ने भी वोट दिया.