Loading election data...

सिसई : हिंसक झड़प के बाद भी बढ़ा कुल मतदान का प्रतिशत

सिसई विधानसभा क्षेत्र में ग्रामीण व पुलिस के बीच हिंसक झड़प के बीच 68.60 प्रतिशत मतदान हुआ. बघनी गांव स्थित बूथ नंबर 36 में जिस प्रकार की हिंसक झड़प हुई थी, ऐसा लग रहा था कि मतदान का प्रतिशत कम होगा. लेकिन बघनी गांव से हट कर दूसरे बूथों में बंपर वोटिंग हुई. यहां तक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2019 2:54 AM

सिसई विधानसभा क्षेत्र में ग्रामीण व पुलिस के बीच हिंसक झड़प के बीच 68.60 प्रतिशत मतदान हुआ. बघनी गांव स्थित बूथ नंबर 36 में जिस प्रकार की हिंसक झड़प हुई थी, ऐसा लग रहा था कि मतदान का प्रतिशत कम होगा. लेकिन बघनी गांव से हट कर दूसरे बूथों में बंपर वोटिंग हुई. यहां तक कि उग्रवाद प्रभावित माने जाने वाले बूथों में वोटर बेखौफ पहुंचे और लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान किया. सिसई विधानसभा क्षेत्र के 332 बूथों में से 92 बूथ अतिसंवेदनशील थे. लेकिन यहां कोई विघ्न नहीं पड़ा.

कई बूथों में सुबह साढ़े छह बजे से ही तो कुछ बूथों में सात बजे के बाद से वोटरों की कतार लगनी शुरू हो गयी थी. जैसे-जैसे ठंड का असर घटता गया और धूप खिलती गयी, वैसे-वैसे वोटरों की भीड़ बूथों तक पहुंचने लगी. सुबह नौ से 11 बजे तक 32.25 प्रतिशत, 11 से एक बजे तक 54.56 प्रतिशत और एक से तीन बजे तक 68.60 प्रतिशत मतदान हुआ है.
गुमला डीसी शशि रंजन ने कहा है कि बघनी गांव के बूथ नंबर 36 में हिंसक झड़प हुई है. यहां एक वोटर की मौत हो गयी जबकि पुलिस अधिकारी, जवान समेत कई लोग घायल हो गये. बघनी के बूथ नंबर 36 में नौ दिसंबर को दोबारा मतदान होगा. बघनी को छोड़ दिया जाये तो शेष सभी बूथों में शांतिपूर्ण मतदान हुआ है.
वोटिंग ट्रेंड
9 बजे 12.50%
11 बजे 32.25%
01 बजे 54.56%
2014 में मतदान %
68.60%
66.19%कुल

+2.41%

Next Article

Exit mobile version