पैसा लूट कर भाग रहे युवक को लोगों ने पकड़ा
गुमला : बड़ाइक मुहल्ला निवासी पुष्पा देवी ने गुमला थाना में आवेदन देकर जवाहर नगर निवासी विजय वर्मा के खिलाफ छिनतई करने की प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में कहा गया है कि 10 दिसंबर की रात करीब 7.30 बजे वह अपना कैंटीन बंद कर बिक्री का पैसा करीब पांच हजार रुपये थैली में लेकर […]
गुमला : बड़ाइक मुहल्ला निवासी पुष्पा देवी ने गुमला थाना में आवेदन देकर जवाहर नगर निवासी विजय वर्मा के खिलाफ छिनतई करने की प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में कहा गया है कि 10 दिसंबर की रात करीब 7.30 बजे वह अपना कैंटीन बंद कर बिक्री का पैसा करीब पांच हजार रुपये थैली में लेकर घर जा रही थी.
इसी दौरान सब्जी मार्केट के समीप एक लड़का झपट्टा मार कर मेरी थैली ले भागा. मेरे चिल्लाने की आवाज से स्थानीय लोगों ने उसे दौड़ा कर पकड़ लिया. तब उसने अपना नाम विजय वर्मा, पता जवाहर नगर निवासी बताया. रात्रि गश्ती के दौरान गुमला पुलिस घटना स्थल पहुंच कर आरोपी को गिरफ्तार कर थाना ले आयी. अगले दिन बुधवार को आरोपी विजय को जेल भेज दिया गया.