तरुण शिक्षा के तहत प्रशिक्षण शुरू
बसिया : प्रखंड के बीआरसी भवन सभागार में तरुण शिक्षा कार्यक्रम के तहत नोडल शिक्षकों का तीन दिनी प्रशिक्षण का आरंभ किया गया. तरुण शिक्षा कार्यक्रम के उद्देश्य के बारे में राज्य से आये ट्रेनर अजमेंद्र जी ने कहा कि किशोर-किशोरी के बीच एक समझ स्थापित करनी है, ताकि वह प्रजनन, स्वास्थ्य, नशा पान, अपने […]
बसिया : प्रखंड के बीआरसी भवन सभागार में तरुण शिक्षा कार्यक्रम के तहत नोडल शिक्षकों का तीन दिनी प्रशिक्षण का आरंभ किया गया. तरुण शिक्षा कार्यक्रम के उद्देश्य के बारे में राज्य से आये ट्रेनर अजमेंद्र जी ने कहा कि किशोर-किशोरी के बीच एक समझ स्थापित करनी है, ताकि वह प्रजनन, स्वास्थ्य, नशा पान, अपने अधिकार आदि को जान सके. मौके पर नोडल शिक्षक शशिकांत साहू, कृष्णा प्रसाद साहू, तुलसी सिंह, रजनीश साहू, सलोमी मिंज, रजनी बा, ज्योति होरो, सुनील महतो, अनुपमा मिश्र मौजूद थीं.