तरुण सीनियर बी की टीम ने जीता मैच
आयुष हर्ष का ऑलराउंडर प्रदर्शन, मैन ऑफ द मैच मिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग. गुमला : तरुण सीनियर बी के आयुष हर्ष के ऑलराउंडर प्रदर्शन और सौरभ विश्वकर्मा की बेहतरीन पारी 62 रनों की बदौलत तरुण टीम ने जगुआर इलेवन को 22 रनों से पराजित किया. जिला क्रिकेट एसोसिएशन गुमला के तत्वावधान में मंगलवार को […]
आयुष हर्ष का ऑलराउंडर प्रदर्शन, मैन ऑफ द मैच मिला
सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग.
गुमला : तरुण सीनियर बी के आयुष हर्ष के ऑलराउंडर प्रदर्शन और सौरभ विश्वकर्मा की बेहतरीन पारी 62 रनों की बदौलत तरुण टीम ने जगुआर इलेवन को 22 रनों से पराजित किया.
जिला क्रिकेट एसोसिएशन गुमला के तत्वावधान में मंगलवार को परमवीर अलबर्ट एक्का स्टेडियम पार्ट टू गुमला में सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग का आयोजन किया गया था, जिसमें तरुण सीनियर बी की टीम ने जगुआर के खिलाफ टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. टीम ने सभी विकेट खोकर 204 रनों का स्कोर खड़ा किया.
तरुण की ओर से सौरभ ने सर्वाधिक 62 रनों की पारी खेली. विनोद ने 30 और आयुष हर्ष ने 26 रन बनाये. वहीं जगुआर की ओर से निलेश ने तीन, सचिन व राहुल ने दो-दो विकेट हासिल किये. लक्ष्य का पीछा करने उतरी जगुआर इलेवन की टीम ने बेहतर शुरुआत की.
कालीचरण ने 39, मनोज ने 22, राघव ने 21 और सचिन ने 20 रनों की पारी खेली और टीम 182 रनों पर ही सिमट गयी. आयुष हर्ष ने चार विकेट चटकाये. सौरभ व पीयूष को दो-दो विकेट मिले. तरुण के खिलाड़ी आयुष के 26 रन और चार विकेट की बदौलत उसे मैन ऑफ द मैच चुना गया.
मौके पर सीए रोहित मंत्री और कुलदीप सिंह ने आयुष को पुरस्कृत किया. मैच के अंपायर मनीष उरांव व राजू कुमार के साथ स्कोरर की भूमिका ज्ञान प्रकाश ने निभायी. मौके पर जीतेंद्र सिंह, मनोज चौधरी, आकाश पुरी समेत अन्य उपस्थित थे.