तरुण को हरा एलटीजी पहुंचा सेफा में
गुमला : जिला क्रिकेट एसोसिएशन गुमला के तत्वावधान में चल रहे सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में गुरुवार को खेले गये मैच में एलजीटी ने तरुण सीनियर बी टीम को 191 रनों से पराजित किया. साथ ही जिला स्तरीय लीग के सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया. स्थानीय पीएई स्टेडियम गुमला में एलजीटी ने टॉस […]
गुमला : जिला क्रिकेट एसोसिएशन गुमला के तत्वावधान में चल रहे सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में गुरुवार को खेले गये मैच में एलजीटी ने तरुण सीनियर बी टीम को 191 रनों से पराजित किया.
साथ ही जिला स्तरीय लीग के सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया. स्थानीय पीएई स्टेडियम गुमला में एलजीटी ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. निर्धारित 30 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 306 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. एलजीटी की ओर से ऋषभ सिंह गोलू और अविनाश राजू कुजूर ने शानदार अर्द्वशतकीय पारी खेली.
ऋषभ गोलू ने आठ चौके और पांच छक्के के साथ 73 रनों की बेहतरीन पारी खेली. वहीं अविनाश ने सात चौके व पांच छक्के की बदौलत महज 36 गेंदो पर 65 रन बनाये. जॉनी पन्ना के 37, आलोक एक्का 33 और पुनीत सोनी के 22 रनों की बदौलत टीम ने 300 रन से ऊपर का टारगेट रखा.
तरुण टीम की ओर से विक्की साहू ने तीन और सौरभ विश्वकर्मा ने दो विकेट हासिल किये. लक्ष्य का पीछा करने उतरी तरुण की पूरी टीम 20 ओवर में 115 रनों पर सिमट गयी. टीम की ओर से पीयूष राज ने नाबाद 50 रनों की साहसिक पारी खेली. वहीं दीपक 13 और अंशु के 10 रनों के अलावा टीम का कोई खिलाड़ी दहाई नहीं छू सका.
एलजीटी की ओर से पुनीत सोनी ने चार विकेट चटकाये. कुंदन उरांव और आनंद कुमार को दो-दो विकेट मिले. उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए एलजीटी के पुनीत सोनी को मैन ऑफ द मैच चुना गया. बतौर अतिथि एनडीसी सह प्रभारी जिला खेल पदाधिकारी सिद्धार्थ शंकर चौधरी ने पुनीत को ट्राॅफी देकर पुरस्कृत किया. मौके पर जीतेंद्र सिंह, भगवान दीक्षित, मनोज चौधरी, ज्ञान प्रकाश समेत अन्य उपस्थित थे.