पुल से गिरा वाहन, 25 बकरियां मरी
डुमरी(गुमला) : डुमरी थाना के डुमरडांड गांव के समीप गुरुवार की सुबह करीब तीन बजे बासा नदी पुल से नीचे नदी में एक पिकअप वाहन (ओडी 23 एफ-6142) गिर गया. पिकअप में बकरियां लदी हुई थी. वाहन गिरने से दब कर 25 बकरियों की मौत हो गयी, जबकि किसी प्रकार 45 बकरियों को सुरक्षित नदी […]
डुमरी(गुमला) : डुमरी थाना के डुमरडांड गांव के समीप गुरुवार की सुबह करीब तीन बजे बासा नदी पुल से नीचे नदी में एक पिकअप वाहन (ओडी 23 एफ-6142) गिर गया. पिकअप में बकरियां लदी हुई थी. वाहन गिरने से दब कर 25 बकरियों की मौत हो गयी, जबकि किसी प्रकार 45 बकरियों को सुरक्षित नदी से निकाला गया है.
घटना में वाहन चालक को हल्की चोट लगी है. ग्रामीणों के अनुसार, पिकअप वाहन में लगभग 70 बकरियां थी. घटना के बाद जिंदा बची बकरियों को बकरी विक्रेता, जो साथ चल रहे थे, अपने साथ ले गये. वहीं बाकी मरी पड़ी बकरियों को ग्रामीण ले गये. इधर, जैसे ही ग्रामीणों को पता चला कि पुल के नीचे वाहन गिर गया है और बकरियों की मौत हो गयी, गांव के लोग भागे-भागे पहुंचे. जिसे हाथ लगा, वह मरी हुई बकरी को उठा कर ले गये.