दीन, दुखियों की सेवा करने से न चूकें
गुमला : संत पात्रिक स्कूल गुमला में शुक्रवार को क्रिसमस गैदरिंग मनाया गया. मुख्य अतिथि पत्रकार दुर्जय पासवान, विशिष्ट अतिथि पत्रकार रमेश कुमार पांडे व निर्मल कुमार सिंह ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया. वहीं स्कूल के प्रधानाध्यापक फादर रामू विंसेंट मिंज ने चरनी की आशीष की. फादर रामू विंसेंट मिंज ने कहा कि क्रिसमस बांटने […]
गुमला : संत पात्रिक स्कूल गुमला में शुक्रवार को क्रिसमस गैदरिंग मनाया गया. मुख्य अतिथि पत्रकार दुर्जय पासवान, विशिष्ट अतिथि पत्रकार रमेश कुमार पांडे व निर्मल कुमार सिंह ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया. वहीं स्कूल के प्रधानाध्यापक फादर रामू विंसेंट मिंज ने चरनी की आशीष की. फादर रामू विंसेंट मिंज ने कहा कि क्रिसमस बांटने का त्योहार है.
यह प्यार व आनंद का त्योहार है. ईश्वर ने अपने प्रिय पुत्र यीशु को धरती पर भेज कर हमारे लिए अपने प्रिय पुत्र को बांटा है. सारी मानवता ईश्वर से जुड़ी हुई है. हम जितना दूसरे लोगों को बांटेंगे, हमें उसका फल मिलेगा. इस भौतिकवादी युग में हमें दूसरों की मदद करने के बारे में सोचना चाहिए. दीन, दुखियों की मदद के लिए हम तैयार रहें. हमारे पास जो भी है, उसे बांटने की आदत डालें.
आप बच्चों से अपील है कि आप अभी से दूसरों की मदद का कार्य करें. आप बच्चों के कंधों पर समाज को सुंदर बनाने की जिम्मेवारी है. बच्चे शिक्षा पर ध्यान दें, तभी आप आगे चल कर बेहतर इंसान बन सकते हैं. मुख्य अतिथि दुर्जय पासवान ने कहा कि प्रभु यीशु का जन्म इस धरती पर एक मकसद के लिए हुआ था और वह मकसद था समाज के लिए काम करना.
प्रभु यीशु ने समाज के लिए काम किया. समाज में रहने वाले हर जाति व धर्म के लोगों को पाप के रास्ते से निकाला और सत्य, अहिंसा के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया, इसलिए हम सभी प्रभु के बताये मार्ग पर चलें. रमेश कुमार पांडे ने कहा कि प्रभु यीशु ने हमें सच के राह पर चलने की शिक्षा दी है, इसलिए हम सच की राह पर चलते हुए दूसरों की जरूर मदद करें.
मंच का संचालन कुसुम लकड़ा व ललित कुजूर ने किया. माता मरियम व जोसेफ की जीवनी को अंग्रेजी व हिंदी भाषाओं में नाटक के रूप में प्रस्तुत किया गया. वहीं बच्चे सांता क्लोज बन कर खूब चॉकलेट बांटे. मौके पर स्कूल के एक छात्र व एक शिक्षक के जल्द स्वस्थ होने की कामना की गयी. इन दोनों का इलाज मुंबई में चल रहा है.
कार्यक्रम में मौजूद शिक्षक, शिक्षिकाएं : मौके पर सिस्टर अर्चना लकड़ा, सिस्टर दीपा, सिस्टर शालिनी किस्पोट्टा, फादर रंजीत खलखो, फादर अमृत तिर्की, फादर पॉल केरकेट्टा, पुष्पा मिंज, अलका रानी बाड़ा, किशोर तिर्की, सिस्टर रेशमा केरकेट्टा, सिस्टर निशा, असीमा तिर्की, शबनम होरो, अमिया तिर्की, कुणाल कुमार, बिल्सन लकड़ा, अर्चना लकड़ा, गोजांगा टोप्पो, रंजीत मिश्र, होमा फयाज, ललित कुजूर, अनिला, अनिल मिंज, दिगंबर लोहरा, अमृता सरोजनी मिंज, कुमुदनी कुजूर, विकास कुजूर, जेनिता डुंगडुंग, संतोष साहू, मनीष तिग्गा, राकेश ओहदार, नील कुसुम लकड़ा, निर्मला कुजूर, एमरेंसिया होरो, सुमन राहिल खलखो, अनुपमा कुल्लू, जौमिना एक्का, ब्रजेश कुमार, प्रियंका साहू, प्रीति कुमारी, अशोक महतो, शशि कुमार साय, बलराम सिंह, पॉल निक्की तिर्की, नीलम विभा बारवा, मनोज खेस, रंजीत लकड़ा, सीमा टोप्पो, ममता तिग्गा, रूबी रश्मि लकड़ा, अनिमा कुजूर, सोशन एक्का सहित कई लोग मौजूद थे.