धान की खरीदारी शुरू नहीं होने से किसान परेशान
सप्ताह में दो दिन जारी में धान की खरीदारी करने की मांग जारी : प्रखंड में धान की खरीदारी नहीं होने से किसान परेशान है. दिसंबर माह खत्म हो गया है और जनवरी माह शुरू हो गया है, लेकिन धान की खरीदारी नहीं हो रही है. किसान जयमन खलखो, शंकर साय, बिगलु साय, तुलामन साय, […]
सप्ताह में दो दिन जारी में धान की खरीदारी करने की मांग
जारी : प्रखंड में धान की खरीदारी नहीं होने से किसान परेशान है. दिसंबर माह खत्म हो गया है और जनवरी माह शुरू हो गया है, लेकिन धान की खरीदारी नहीं हो रही है. किसान जयमन खलखो, शंकर साय, बिगलु साय, तुलामन साय, सीताराम साय ने कहा कि इस वर्ष धान की पैदावार अच्छी हुई थी, लेकिन प्रखंड में धान की खरीदारी नहीं होने से परेशानी हो रही है.
हमलोग सरकारी दर से बहुत कम दाम पर धान बेचने में विवश हैं. अभी हम बाजार में 10 से 12 रुपये प्रति किलो व्यापारियों के पास धान बेच रहे हैं, जिससे आर्थिक क्षति हो रही है. वहीं दूसरी ओर धान व्यापारी व बिचौलिये हमसे धान खरीद कर अधिक दाम में बेच रहे है. इस संबंध में बीसीओ ने कहा कि प्रखंड के किसानों का धान भी डुमरी लैंपस में ही खरीदा जायेगा. ज्ञात हो कि जारी प्रखंड मुख्यालय से करीब 25 किमी की दूरी पर डुमरी प्रखंड है.
अगर किसान जारी से डुमरी धान बेचने के लिए जाते हैं, तो उनको गाड़ी भाड़ा भी देना होगा. ऐसे में जिस किसान को 30-40 पॉकेट धान बेचना है, उन्हें यह काफी महंगा पड़ेगा. ग्रामीणों ने कहा कि कम से कम सप्ताह में दो दिन जारी में धान की खरीदारी होती, तो किसानों को परेशानी नहीं होती.