रांग नंबर पर हुई बात, फिर प्यार कर बैठी और झांसे में फंसी
गुमला शहर में एक घर के बाहर लड़की बैठ कर रो रही थी. स्वदेशी जागरण मंच के लोगों ने पहुंचाया थाना. गुमला : गुमला के एक युवक द्वारा कुड़ू की नाबालिग लड़की को प्यार के झांसे में फंसा कर दो दिनों लोहरदगा व गुमला में रखने व गलत करने का मामला प्रकाश में आया है. […]
गुमला शहर में एक घर के बाहर लड़की बैठ कर रो रही थी. स्वदेशी जागरण मंच के लोगों ने पहुंचाया थाना.
गुमला : गुमला के एक युवक द्वारा कुड़ू की नाबालिग लड़की को प्यार के झांसे में फंसा कर दो दिनों लोहरदगा व गुमला में रखने व गलत करने का मामला प्रकाश में आया है. अभी लड़की गुमला सदर थाना में है, जहां उससे पूछताछ हो रही है. लड़की के परिजनों को पुलिस ने सूचना दी है.
समाचार लिखे जाने तक परिजन थाना नहीं पहुंचे थे. जानकारी के अनुसार, गुमला के एक अनजान युवक से रांग नंबर पर कुड़ू प्रखंड की एक नाबालिग लड़की की बात हुई, फिर लड़की युवक के झांसे में फंस गयी. युवक ने दो दिनों तक लड़की को लोहरदगा व गुमला में अलग-अलग स्थानों पर रखा.
इसके बाद शनिवार की सुबह छह बजे गुमला शहर के पटेल चौक के पास छोड़ कर भाग गया. लड़की भटकती हुई शहर के शास्त्री नगर पहुंची, जहां वह एक घर के समीप रोने लगी. मुहल्ले के लोगों व स्वदेशी जागरण मंच के संतोष झा ने लड़की को रोता देख कर पूछताछ करने के बाद गुमला सदर थाना में पहुंचा दिया.