मोदी सरकार में मजदूरों का शोषण बढ़ा है : विजय

गुमला : झारखंड नवनिर्माण दल व बॉक्साइट माइंस रैयत मजदूर समिति के पदाधिकारियों ने गुमला डीसी कार्यालय के समक्ष देशव्यापी आम हड़ताल के समर्थन में धरना पर बैठे. झारखंड नवनिर्माण दल के संयोजक विजय सिंह ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार के शासन में मेहनतकश मजदूरों का शोषण बढ़ा है. लेबर एक्ट को कमजोर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2020 12:06 AM

गुमला : झारखंड नवनिर्माण दल व बॉक्साइट माइंस रैयत मजदूर समिति के पदाधिकारियों ने गुमला डीसी कार्यालय के समक्ष देशव्यापी आम हड़ताल के समर्थन में धरना पर बैठे. झारखंड नवनिर्माण दल के संयोजक विजय सिंह ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार के शासन में मेहनतकश मजदूरों का शोषण बढ़ा है. लेबर एक्ट को कमजोर कर पूंजीपतियों को लाभ व मजदूरों की रोजी-रोटी छीनने का काम केंद्र सरकार कर रही है. श्री सिंह ने लेबर एक्ट संशोधन बिल वापस लेने एवं महंगाई के हिसाब से न्यूनतम मजदूरी तय करने की मांग की.

श्री सिंह ने कहा कि मोदी के शासन में मजदूर किसानों का हक व सम्मान सुरक्षित नहीं है. उन्होंने पूर्व विधायक सहित जननायक महेंद्र सिंह के शहादत दिवस 16 जनवरी 2020 को रांची के राजभवन के समक्ष राज्यव्यापी धरना कार्यक्रम से मजदूर किसानों के लिए बड़ा अभियान शुरू करने की बात कही. वहीं मांग पूरा नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी.
बॉक्साइट माइंस रैयत-मजदूर समिति के अध्यक्ष प्रकाश उरांव ने कहा कि 40 वर्षों बाद भी घाघरा व बिशुनपुर के माइंस इलाके में मजदूरों का पलायन नहीं रुका और न शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क जैसी बुनियादी सुविधाएं बहाल हुई. धरना कार्यक्रम में प्रकाश उरांव, शंकर उरांव, आदित्य सिंह, शिवप्रसाद साहू, एतवा उरांव, शंकर साहू, मुखदेव सिंह, बुधवा उरांव, रघुनंदन सिंह, पुनई उरांव, लालमोहन अहीर, महिला नेत्री पुष्पा पन्ना, चौथी देवी, पोकली देवी, मालती देवी के अलावा काफी संख्या में लोग शामिल हुए.

Next Article

Exit mobile version