समस्याओं के शीघ्र निष्पादन की मांग

गुमला. भाजपा गुमला के पूर्व पदाधिकारियों ने जिले के ज्वलंत समस्याओं के शीघ्र निष्पादन की मांग को लेकर उपायुक्त वीणा श्रीवास्तव को मांग पत्र सौंपा है. जिसमें सुचारू रूप से पेयजलापूर्त्ति करने, निर्बाध रूप से बिजली सेवा बहाल करने, कचरों का सही उठाव करवाने, ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कराने, फॉगिंग मशीन चलवाने, गुमला पावर हाउस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 7, 2014 6:00 PM

गुमला. भाजपा गुमला के पूर्व पदाधिकारियों ने जिले के ज्वलंत समस्याओं के शीघ्र निष्पादन की मांग को लेकर उपायुक्त वीणा श्रीवास्तव को मांग पत्र सौंपा है. जिसमें सुचारू रूप से पेयजलापूर्त्ति करने, निर्बाध रूप से बिजली सेवा बहाल करने, कचरों का सही उठाव करवाने, ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कराने, फॉगिंग मशीन चलवाने, गुमला पावर हाउस में बने टीआरडब्ल्यू ट्रांसफारमर रिपेयरिंग वर्कशॉप शुरू करवाने, फुटपाथ दुकानदारों के लिए स्थायी दुकान की व्यवस्था करने तथा गुमला बाजारटांड़ में मुर्गी दुकानदारों को आवंटित दुकानों में दुकान लगाने के लिए आदेश जारी करने की मांग की गयी है. आवेदन में भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश गोयल, सविंद्र कुमार सिंह, पूर्व जिला महामंत्री गोपाल निधि, पूर्व भाजयुमो जिला अध्यक्ष यशवंत कुमार सिंह, व्यापार प्रकोष्ठ के पूर्व अध्यक्ष किशोर कुमार मिश्रा के नाम शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version