118 साल पहले बना भवन टूटेगा
नये अनुमंडल भवन की छत के नीचे कई विभागों के कार्यालय का संचालन होगा और वरीय अधिकारी बैठेंगे. गुमला : 118 साल पहले बना भवन टूटेगा. उस भवन के स्थान पर अब तीन मंजिला भवन बनेगा. हम बात कर रहे हैं गुमला कचहरी परिसर स्थित अनुमंडल कार्यालय के पुराने भवन की. वर्ष 1902 में बने […]
नये अनुमंडल भवन की छत के नीचे कई विभागों के कार्यालय का संचालन होगा और वरीय अधिकारी बैठेंगे.
गुमला : 118 साल पहले बना भवन टूटेगा. उस भवन के स्थान पर अब तीन मंजिला भवन बनेगा. हम बात कर रहे हैं गुमला कचहरी परिसर स्थित अनुमंडल कार्यालय के पुराने भवन की. वर्ष 1902 में बने अनुमंडल कार्यालय के पुराने भवन को तोड़ कर नया भवन बनाया जायेगा. नये भवन का डिजाइन तैयार है.
छह करोड़ रुपये की लागत से जी प्लस-टू भवन का निर्माण किया जायेगा. डिजाइन आकर्षक होगा. भवन प्रमंडल विभाग गुमला द्वारा भवन का निर्माण किया जायेगा. इसबार जी प्लस-टू के डिजाइन में जो नया भवन बनेगा, उसी भवन की छत के नीचे कई विभागों के कार्यालय का संचालन होगा और वरीय अधिकारी बैठेंगे.
भवन प्रमंडल गुमला के सहायक अभियंता शिवशंकर प्रसाद ने कहा कि तीन मंजिला भवन बनाने का टेंडर हो गया है. छह करोड़ रुपये की लागत से भवन बनेगा. फिलहाल पुराने भवन में ही कई विभागों के कार्यालय का संचालन किया जा रहा है. सभी कार्यालय को हटाने की मांग की गयी है, ताकि पुराने भवन को तोड़ कर वहां नया भवन बनाया जायेगा.