7 गुम 16 में सड़क जाम करते लोगप्रतिनिधि, घाघरागुमला व लोहरदगा जिला कांग्रेस कमेटी ने गुरुवार को लोहरदगा व गुमला मार्ग तीन घंटे तक जाम कर दिया. कांग्रेस कार्यकर्ता गम्हरिया स्थित केराझरिया पुल को जाम किये. इससे दोनों जिलों का संपर्क कट गया. विगत सोमवार को पुलिस ने पशु तस्करी के लिए ले जा रहे 300 मवेशियों को जब्त किया था, जिससे कांग्रेसी आक्रोशित थे. कांग्रेसियों का कहना था कि पुलिस द्वारा जब्त किया गया मवेशी गरीब किसानों का है. जब्त मवेशियों को किसानों को वापस करने की मांग कर रहे थे. इधर सड़क जाम की सूचना पर बीडीओ अरुण उरांव व एएसआइ राजेंद्र रजक पहुंचे. मौके पर कांग्रेस कमेटी गुमला के जिलाध्यक्ष शिव कुमार भगत ने बीडीओ से वार्ता करते हुए कहा कि पुलिस तस्करी के नाम पर छोटे किसानों व व्यवसायियों को आर्थिक क्षति पहुंचा रही है. लोगों को झूठे मुकदमे में फंसा रही है. कांग्रेस कमेटी के लोहरदगा जिलाध्यक्ष साबीर खान ने कहा कि पशु व्यवसाय से जुड़े कई परिवार की पूंजी समाप्त हो जा रही है. साबीर ने घाघरा थाना में जब्त 650 मवेशी वापस करने व दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. जमैतुल कुरैशी के प्रदेश अध्यक्ष अफसर कुरैशी ने कहा कि अल्पसंख्यक व्यवसायियों को प्रशासन से सहयोग नहीं मिलेगा तो सभी व्यवसायी बंदूक उठायेंगे. कांग्रेस नेताओं ने उपायुक्त को संबोधित ज्ञापन बीडीओ को जाम स्थल पर ही सौंपा. जिसमें व्यवसायियों को रोजगार से वंचित करने व झूठे मुकदमे में फंसाने की बातें कही गयी है. मौके पर शाहिद अहमद बेलु, मुस्तफा कुरैशी, फहीम कुरैशी, बीना कुरैशी, निहाल कुरैशी, जहांगीर कुरैशी, सदिक अंसारी, कृष्णा लोहरा, मानिक चंद साहू, अरूण पांडेय, अशोक उरांव सहित सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे.
ओके :::::::: गुमला व लोहरदगा मार्ग साढ़े तीन घंटे जाम
7 गुम 16 में सड़क जाम करते लोगप्रतिनिधि, घाघरागुमला व लोहरदगा जिला कांग्रेस कमेटी ने गुरुवार को लोहरदगा व गुमला मार्ग तीन घंटे तक जाम कर दिया. कांग्रेस कार्यकर्ता गम्हरिया स्थित केराझरिया पुल को जाम किये. इससे दोनों जिलों का संपर्क कट गया. विगत सोमवार को पुलिस ने पशु तस्करी के लिए ले जा रहे […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है