ओके :6::::: ऐतिहासिक है चिरैयनाथ स्थित शिव मंदिर
7 गुम 19 में पूजा करके उतरते शिव भक्तसिसई. मुरगू स्थित ऐतिहासिक चिरैयानाथ शिव मंदिर भक्तों के लिए आस्था का केंद्र है. पूरे सावन मास में प्रत्येक दिन शिवभक्त पूरे विधि विधान के साथ पूजा करते हैं. मंदिर के पुजारी जनक गिरी एवं श्रीकांत गिरी ने बताया कि यह मंदिर रामसेतु निर्माण के समय हनुमान […]
7 गुम 19 में पूजा करके उतरते शिव भक्तसिसई. मुरगू स्थित ऐतिहासिक चिरैयानाथ शिव मंदिर भक्तों के लिए आस्था का केंद्र है. पूरे सावन मास में प्रत्येक दिन शिवभक्त पूरे विधि विधान के साथ पूजा करते हैं. मंदिर के पुजारी जनक गिरी एवं श्रीकांत गिरी ने बताया कि यह मंदिर रामसेतु निर्माण के समय हनुमान द्वारा पत्थर ले जाते समय रखे जाने के बाद शिवलिंग की स्थापना की गयी थी. इस शिवलिंग पर प्राचीन काल से ही शिवभक्त पूजा-अर्चना करते आ रहे थे, जिसे देख कर ग्रामीणों ने मंदिर का निर्माण कराया है. जहां हर वर्ष सावन मास में पूजा-अर्चना होती है और पूर्णिमा के अवसर पर अखंड कीर्तन का आयोजन व विशेष रूप से पूजा-अर्चना की जाती है. वहीं महाशिवरात्रि के अवसर पर भी विशेष अनुष्ठान का आयोजन किया जाता है.