ओके ::::: आरएसबीवाइ मित्रों में जागरूकता लाना है : श्रम अधीक्षक

7 गुम 24 में प्रशिक्षण में शामिल पदाधिकारी व प्रशिक्षणार्थीगुमला. एराउज सभागार में आरएसबीवाइ मित्रों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का शुभारंभ किया गया. मुख्य अतिथि श्रम अधीक्षक चंद्रमोहन मिश्रा ने कार्यशाला का उदघाटन दीप प्रज्जवलित कर किया. उन्होंने कहा कि ग्रामीण सिविल सोसाइटी एवं झारखंड राज्य श्रम कल्याण की संयुक्त पहल पर आरएसबीवाइ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 7, 2014 8:00 PM

7 गुम 24 में प्रशिक्षण में शामिल पदाधिकारी व प्रशिक्षणार्थीगुमला. एराउज सभागार में आरएसबीवाइ मित्रों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का शुभारंभ किया गया. मुख्य अतिथि श्रम अधीक्षक चंद्रमोहन मिश्रा ने कार्यशाला का उदघाटन दीप प्रज्जवलित कर किया. उन्होंने कहा कि ग्रामीण सिविल सोसाइटी एवं झारखंड राज्य श्रम कल्याण की संयुक्त पहल पर आरएसबीवाइ मित्र का चयन किया गया है. इसका उद्देश्य भारत में बहिष्कृत समाज एवं अन्य समाज के मध्य व्याप्त आर्थिक एवं सामाजिक भेदभाव को दूर करना है. पैक्स नागरिक समाज संगठनों के साथ कार्य करता है. जो कि स्थानीय, जिला एवं राज्य स्तर पर समावेशी नीति एवं कार्यक्रम को बढ़ावा देकर इन समुदायों को उनके अधिकारों व हकों को दिलाने में सहयोग करते हैं. मौके पर पैक्स चेतना विकास के दीपेश टोपनो ने कहा कि पैक्स द्वारा योजना में समुदाय की सहभागिता को बढ़ाने के लिए राज्य के दो जिलों क्रमश: गुमला व लोहरदगा में वंचित समुदाय से स्वैच्छिक कार्यकर्ताओं का चयन किया गया है. जो समुदाय में आरएसबीवाइ मित्र की भूमिका निभायेंगे. प्रशिक्षण में उपस्थित मित्रों को आरएसबीवाइ की संपूर्ण जानकारी प्रशिक्षण के माध्यम से दी जायेगी. आरएसबीवाइ मित्र अपने अपने गांवो में स्मार्ट कार्ड उपयोग करने सहित कई जन कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में जागरूकता फैलायेंगे. प्रशिक्षणार्थियों के बीच प्रशिक्षण कीट का वितरण किया गया. मौके पर लोहरदगा जिला समन्वयक अंजली रेश्मा मिंज, पलामू समन्वयक अभिषेक जौरिहार सहित सैकड़ों की संख्या में प्रशिक्षणार्थी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version