एसडीओ से दुकान आवंटित कराने की मांग

7 गुम 8 में एसडीओ से बात करते चेंबर के लोगगुमला. चेंबर ऑफ कॉमर्स का एक प्रतिनिधि मंडल गुरुवार को एसडीओ आंजनेयुलु दोड्डे से मुलाकात किया. इसमें चेंबर के अध्यक्ष मो सब्बू, सचिव हिमांशु केशरी व कोषाध्यक्ष अभिजीत जायसवाल रॉकी थे. इन लोगों ने एसडीओ से मांग की है कि बाजार टांड़ में व्यापारियों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 7, 2014 8:00 PM

7 गुम 8 में एसडीओ से बात करते चेंबर के लोगगुमला. चेंबर ऑफ कॉमर्स का एक प्रतिनिधि मंडल गुरुवार को एसडीओ आंजनेयुलु दोड्डे से मुलाकात किया. इसमें चेंबर के अध्यक्ष मो सब्बू, सचिव हिमांशु केशरी व कोषाध्यक्ष अभिजीत जायसवाल रॉकी थे. इन लोगों ने एसडीओ से मांग की है कि बाजार टांड़ में व्यापारियों के लिए आवंटित दुकान जल्द सौंपा जाये. जिससे व्यापारी अपना व्यवसाय कर सकंे. अध्यक्ष ने कहा है कि दुकान के लिए व्यापारियों ने 76 हजार 600 रुपये बाजार समिति को दिया है. लेकिन अब पांच साल हो जा रहा है. दुकानों का आवंटन व्यापारियों को नहीं किया गया है और न ही पैसा वापस किया जा रहा है. समस्या सुनने के बाद एसडीओ ने कहा कि इस मामले की जांच करने के बाद ही दुकान आवंटन की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. सड़क में गाड़ी खड़ी करने पर जब्त होगीएसडीओ ने चेंबर अध्यक्ष से कहा है कि शहर के मुख्य मार्गों पर जहां-तहां लोग वाहन खड़ा कर देते हैं. यहां तक कि कई व्यापारी सड़क पर गाड़ी खड़ी कर सामानों को लोडिंग-अनलोडिंग करते हैं. एसडीओ ने बेवजह गाड़ी खड़ी करके सड़क जाम करने पर गाड़ी जब्त करने की बात कही है. उन्होंने कहा है कि मेन रोड व टावर चौक के समीप सबसे ज्यादा परेशानी होती है.

Next Article

Exit mobile version