लिव इन रिलेशन में रहने वाले 128 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे

गुमला : स्वयं सेवी संस्था निमित एवं लायंस क्लब ऑफ रांची कैपिटल के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को गुमला के पीएइ स्टेडियम वन में सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में लिव इन रिलेशन में रहने वाले गुमला, बसिया व घाघरा प्रखंड क्षेत्र के हिंदू, सरना एवं क्रिश्चन समुदाय की 128 जोड़ियों का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2020 12:15 AM

गुमला : स्वयं सेवी संस्था निमित एवं लायंस क्लब ऑफ रांची कैपिटल के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को गुमला के पीएइ स्टेडियम वन में सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में लिव इन रिलेशन में रहने वाले गुमला, बसिया व घाघरा प्रखंड क्षेत्र के हिंदू, सरना एवं क्रिश्चन समुदाय की 128 जोड़ियों का सामूहिक विवाह हुआ. विवाह के बाद समारोह के मुख्य अतिथि उपायुक्त शशि रंजन ने सभी जोड़ियों को सुखमय दांपत्य जीवन का आशीर्वाद दिया.

उपायुक्त ने कहा कि समाज में कई लोग ऐसे भी हैं, जो बिना शादी के ही आपसी रजामंदी से दांपत्य जीवन जी रहे हैं. ऐसे लोगों को सामाजिक मान्यता मिलने में भारी परेशानी होती है. साथ ही कई तरह की कठिनाइयों का भी सामना करना पड़ता है. निमित संस्था व लायंस क्लब ने बहुत ही सराहनीय कार्य किया है कि ऐसे लोगों को चिह्नित कर उनकी शादी करायी. अब शादी के बाद सभी जोड़ों को सामाजिक मान्यता मिल गयी है.
अब ऐसे लोग सरकार की योजनाओं का भी लाभ उठा सकते हैं. निमित संस्था की सचिव निकिता सिन्हा ने कहा कि समाज में काफी संख्या में ऐसे लोग हैं, जो आपसी रजामंदी से लिव इन रिलेशन में रह रहे हैं. इस क्षेत्र में इसे ढुकु प्रथा भी कहा जाता है. अब संस्था के माध्यम से ऐसे लोगों को सामाजिक मान्यता देने का काम किया जा रहा है. निकिता ने बताया कि इससे पहले वर्ष 2016 में खूंटी में 21, रांची में 48 इसके बाद फिर रांची में 132 लिव इन रिलेशनशिप में रहने वाले लोगों का विवाह कराया जा चुका है.
अब हमारा प्रयास होगा कि इन सभी लोगों को स्कील डेवलपमेंट से जोड़ा जाये. धन्यवाद ज्ञापन लायंस क्लब ऑफ गुमला के उपाध्यक्ष अशोक कुमार जायसवाल ने किया. मौके पर जेएसएलपीएस की डीपीएम मनीषा सांचा, लायंस क्लब ऑफ रांची कैपिटल के निदेशक दीपक लोहिया, राजेश कसेरा, प्रेम पाठक, विकास लोहिया, किशन, मनमोहन केसरी, शंकर लाल जाजोरिया, शशिकिरण जायसवाल, किरण केसरी, सरस्वती प्रसाद, मनोरमा प्रसाद, सुषमा साहू, रिचा गुप्ता, विजय लक्ष्मी, निशा गुप्ता, उषा गुप्ता, रिजवाना खान सहित कई लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version