profilePicture

कुआं में गिरा झुंड से बिछड़ा हाथी का बच्चा, 13 घंटे बाद सुरक्षित निकाला गया बाहर

दुर्जय पासवान, गुमलाप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत चौधरी ने किया है जिक्रJustice Yashwant Varma Case: कैसे हटाए जा सकते हैं सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के जज?Spies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, आज हो तो देश में मच जाता है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 28, 2020 9:54 PM
an image

दुर्जय पासवान, गुमला

गुमला जिला के भरनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत झटंगीडीपा के कुआं में गत सोमवार की रात एक हाथी गिर गया था. जिसे लगभग साढ़े 13 घंटे बाद वन विभाग ने स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से कुआं से बाहर निकाला. हाथी का यह बच्चा झुंड से बिछड़ गया है. बताया जा रहा है कि सोमवार की रात लगभग 8.30 बजे उक्त हाथी गांव के ललित उरांव के कुआं में गिर गया था.

इसकी जानकारी जब स्थानीय ग्रामीणों को हुई तो ग्रामीणों ने रात में ही हाथी को कुआं से बाहर निकालने का प्रयास किया. लेकिन ग्रामीणों को सफलता हाथ नहीं लगी. इसके बाद मंगलवार की सुबह में कुआं में हाथी के गिरे होने की जानकारी गांव में अन्य ग्रामीणों को भी हुई और वे लोग कुआं में मशीन डालकर कुआं का पानी निकालने लगे.

इस दौरान वन विभाग को भी कुआं में हाथी के गिर जाने की सूचना दी गयी. सूचना मिलते ही रेंजर जोन रॉबर्ट तिर्की, वनपाल घनश्याम चौरसिया व थानेदार सिद्धेश्वर सिंह मौके पर पहुंचे. काफी प्रयास के बाद लगभग 10 बजे हाथी को कुआं से बाहर निकाला गया. कुआं से हाथी के बाहर निकाले जाने के बाद लोगों के चेहरे पर जहां खुशी दिखी. वहीं हाथी के चिंघाड़ से ग्रामीणों में भगदड़ भी मच गयी. इसके बाद हाथी समीप के भेड़ीगाढ़ा जंगल में घुस गया.

कुआं से हाथी को निकालने में ग्रामीण कार्तिक मुंडा, गंगा मुंडा, शिव सिंह, विक्की सिंह, जगजीवन सिंह, उदय सिंह, सुकरू उरांव सहित अन्य बनटोली, अमलिया व घाघरा के ग्रामीण शामिल हैं. इधर, डीएफओ श्रीकांत ने बताया कि काफी मशक्कत के बाद हाथी को कुआं से बाहर निकाल लिया गया. हाथी सुरक्षित है और वह पुन: जंगल की ओर चला गया है. डीएफओ ने अपील की है कि जंगल व जंगल के जानवरों से संबंधित किसी प्रकार की समस्या अथवा सूचना हो तो तुरंत विभाग को बताएं. विभाग की ओर से त्वरित कार्रवाई करते हुए समस्या का समाधान किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version