दुर्जय पासवान, गुमला
भरनो प्रखंड के करंज थाना स्थित करौंदाजोर बंकाटोली गांव से पुलिस ने रविवार की रात नौ बजे पीएलएफआई के तीन उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है. इनमें अंबवा रौनाटोली के राजकुमार महतो, बंकाटोली करौंदाजोर अनिल साहू व अंबेरा चापाटोली गांव के कृष्णा लोहरा है. इन उग्रवादियों के पास 12 बोर का एक कारबाइन, दो देशी कट्टा, 12 बोर का आठ जिंदा गोली, 315 बोर का दो जिंदा गोली, पीएलएफआई का दो परचा व एक मोबाइल बरामद हुआ.
ये तीनों उग्रवादी बंकाटोली करौंदाजोर के पास किसी उग्रवादी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे. तभी करंज थाना की पुलिस पहुंच गयी और तीनों उग्रवादियों को धर दबोचा. सोमवार को पूछताछ के बाद तीनों उग्रवादियों को गुमला जेल भेज दिया गया.
इस प्रकार पकड़ाये उग्रवादी
गुमला एसपी अंजनी कुमार झा ने बताया कि करंज थाना की पुलिस गश्ती में थी. तभी गुप्त सूचना मिली कि कुछ उग्रवादी करौंदाजोर के पास जुटे हुए हैं. ये लोग किसी घटना को अंजाम देने की तैयारी में हैं. इस सूचना के बाद एक पुलिस टीम का गठन किया गया. जिसमें पुलिस अवर निरीक्षक सूरज कुमार यादव, पुलिस अवर निरीक्षक महेश प्रसाद कुशवाहा, सहायक अवर निरीक्षक सगीर आलम, हवलदार हरिहर दास, पुलिस जवान अविनाश तिड़ू, पुलिस जवान शैलेंद्र कुमार व विनोद मुंडा थे.
पुलिस टीम करौंदाजोर पहुंची. जहां उग्रवादी जुटे हुए थे. पुलिस कुछ दूरी पर गाड़ी खड़ी कर पैदल ही उग्रवादियों की घेराबंदी की. पुलिस को देखकर उग्रवादी भागने लगे. पुलिस अधिकारी व जवानों ने उग्रवादियों को खदेड़कर पकड़ा. पूछताछ के बाद पता चला कि तीनों उग्रवादी पीएलएफआई के सक्रिय सदस्य हैं और ले लोग एक बड़ी घटना को अंजाम देने वाले थे.
पुलिस तीनों को पकड़कर थाने लायी. पूछताछ के बाद इन उग्रवादियों ने कई जानकारी दी है. जिसपर पुलिस काम कर रही है. इस क्षेत्र में सक्रिय सभी उग्रवादियों को जल्द पकड़कर इलाके को भयमुक्त किया जायेगा.