फलदार वृक्ष व प्लांट देख खुश हुए सीइओ
खेती व पशुपालन कर आर्थिक स्थिति मजबूत करें किसान : सीइओ8 गुम 9 में किसानों के बीच बीज वितरण करते सीइओ व अन्यचैनपुर. इलेक्शन कमीशन के पूर्व डायरेक्टर सह वर्तमान में ग्रामीण विकास ट्रस्ट के सीइओ सुंदर सिंह यादव के नेतृत्व में आयी टीम ने प्रखंड के टोगो के 17 एक ड़ में लगे फलदार […]
खेती व पशुपालन कर आर्थिक स्थिति मजबूत करें किसान : सीइओ8 गुम 9 में किसानों के बीच बीज वितरण करते सीइओ व अन्यचैनपुर. इलेक्शन कमीशन के पूर्व डायरेक्टर सह वर्तमान में ग्रामीण विकास ट्रस्ट के सीइओ सुंदर सिंह यादव के नेतृत्व में आयी टीम ने प्रखंड के टोगो के 17 एक ड़ में लगे फलदार वृक्ष और कटिंगा ग्राम में 10 एकड़ पर आम व अमरुद्ध के फलदार वृक्ष व प्लांट को देखकर काफी प्रभावित हुए. मौके पर सीइओ ने उपस्थित किसानों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि किसान आधुनिक विधि से खेती कर स्वावलंबी बन सकते है. उन्होंने कहा कि झारखंड में बारिश अच्छी नहीं हुई है, इस निमित किसान खेती के साथ साथ पशुपालन को भी अपना स्वरोजगार बना सकते है. पशुपालन कर भी किसान अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत बना सकते है. सीइओ ने किसानों से कहा कि मै हर समय आपके सहयोग के लिए आपके साथ हूं. टोगों व कटिंगा ग्राम में लगे फलदार वृक्ष व प्लांट को देखकर पता चलता है कि इस क्षेत्र के किसान खेती के लिए काफी जागरूक हो गये है. आप सभी किसान इसी तरह मेहनत करे स्वावलंबी बनें. मौके पर सीइओ ने किसानों के बीच पानी फिल्टर, मटर व सोयाबीन बीज का वितरण किया. मौके पर विपिन बिहारी सिंह, विरेंद्र कुमार प्रसाद, विनय कुमार सिंह, अवधेश केसरी, मनोज किंडो, मार्शल किंडो, फ्रांसिस जेवियर किंडो सहित किसान उपस्थित थे.