आजसू शहीदों को देती है सम्मान: देवशरण

8 गुम 8 में कार्यक्रम में शामिल आजसू कार्यकर्तासिसई. प्रखंड आजसू पार्टी ने शुक्रवार को शहीद निर्मल महतो शहादत दिवस मनाया. इस अवसर पर विशेष राज्य की मांग को लेकर प्रधानमंत्री को पोस्ट कार्ड भेजो का समापन भी किया गया. मौके पर केंद्रीय प्रवक्ता डॉ देवशरण भगत ने कहा कि आजसू पार्टी शहीदों को मान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 8, 2014 8:01 PM

8 गुम 8 में कार्यक्रम में शामिल आजसू कार्यकर्तासिसई. प्रखंड आजसू पार्टी ने शुक्रवार को शहीद निर्मल महतो शहादत दिवस मनाया. इस अवसर पर विशेष राज्य की मांग को लेकर प्रधानमंत्री को पोस्ट कार्ड भेजो का समापन भी किया गया. मौके पर केंद्रीय प्रवक्ता डॉ देवशरण भगत ने कहा कि आजसू पार्टी शहीदों को मान सम्मान देती है. कहा कि हमारी पहचान जमीन से है, वहीं केंद्रीय पार्टी स्थानीयता को महत्व नहीं देती है. हम स्थानीयता, भाषा, संस्कृति और पंरपरा को पहचान बना कर लड़ाई लड़ रहे हैं. जब तक हम झारखंड में कुशल नेतृत्व का गठन नहीं कर लेते हैं. तब हमारी लड़ाई जारी रहेगी. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष श्रीकांत गिरि, पवन पांडेय, मुकेश दास, बैबूल अंसारी, शैलेश भगत, मंदीप महली, मेघनाथ साहू, महकुल अंसारी, रफीक अंसारी, छोटू साहू, धनेश्वर ठाकुर, जगेश्वर गोप सहित कई लोग उपस्थित थे.