गुमला की युवती के साथ दिल्ली के होटल में दुष्कर्म, काम दिलाने के नाम पर तस्कर ले गये थे दिल्ली

– युवती भागकर पहुंची घर, दर्ज कराया एफआईआर दुर्जय पासवान, गुमला गुमला जिला के पालकोट प्रखंड की एक युवती के साथ दिल्ली में दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है. काम दिलाने के बहाने युवती को मानव तस्कर दिल्ली ले गये थे. इसके बाद युवती को दिल्ली के एक होटल में रखकर उसके साथ दुष्कर्म […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 13, 2020 9:32 PM

– युवती भागकर पहुंची घर, दर्ज कराया एफआईआर

दुर्जय पासवान, गुमला

गुमला जिला के पालकोट प्रखंड की एक युवती के साथ दिल्ली में दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है. काम दिलाने के बहाने युवती को मानव तस्कर दिल्ली ले गये थे. इसके बाद युवती को दिल्ली के एक होटल में रखकर उसके साथ दुष्कर्म किया गया. इस संबंध में पीड़िता ने गुमला के अहतू थाना में केस दर्ज कराया है. जिसमें उसने कोनवीर पहाड़टोली बसिया निवासी रेखा रानी, विनोद यादव व मुकेश यादव को आरोपी बनाया है.

दर्ज केस में पीड़िता ने कहा है कि एक माह पहले पहाड़टोली की रेखा रानी ने मुझे बहला फुसलाकर अच्छा काम दिलाने के बहाने गुमला बुलाया. जहां विनोद यादव से मिलाया और मुझे विनोद के साथ रांची ले गयी. जहां मुकेश से विनोद ने मुलाकात कराया. दोनों मिलकर आपस में कुछ बातचीत किये. फिर विनोद ने मुझे मुकेश के साथ दिल्ली भेज दिया.

दिल्ली में मुकेश ने युवती को एक होटल में रखा और बोला कि कुछ दिन के बाद तुम्हारी नौकरी लग जायेगी. इसके बाद हम शादी कर लेंगे. सात फरवरी 2020 को होटल में ही युवती के साथ धमकी देकर शारीरिक संबंध बनाया. युवती ने कहा कि मैं रोती बिखलती रही, परंतु मुकेश जबरदस्‍ती शारीरिक संबंध बनाता रहा. जब युचती बोली कि मुझे काम दिलाओ तो उसने कहा कि ऐसे काम नहीं मिलता. कुछ पाने के लिए कुछ खोना पड़ता है.

तब मैं समझ गयी कि मैं गलत आदमी के चक्कर में फंस गयी हूं. एक दिन मुकेश नहीं था. तब मैं मौका देखकर होटल से निकलकर दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंची और रांची आने वाली ट्रेन पकड़कर रांची स्टेशन पहुंची. वहां से कांटाटोली बस डिपो पहुंचकर बस से घर आने लगी. तभी बसिया में बस स्टॉप के पास बस रूकी. वहां रेखा रानी पहले से थी. बस से मुझे उतारा और अपने घर कोनबीर पहाड़टोली ले गयी.

12 फरवरी को अपने घर में रखा. फिर 13 फरवरी को मुझे मेरे घर पहुंचाया. पीड़िता ने उपरोक्त तीनों पर कार्रवाई कर न्याय की गुहार लगायी है.

Next Article

Exit mobile version